Alert Breaking News Classified Conflict Kashmir LOC Reports

वीरता मेडल: कर्नल मनप्रीत और डीएसपी भट्ट को मरणोपरांत कीर्ति चक्र, कुल 103 बहादुर पुरस्कृत

कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ फ्रंट से मोर्चा संभालते हुए देश के लिए बलिदान देने वाले भारतीय सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह और जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी एचएम भट्ट को सरकार ने कीर्ति चक्र से पुरस्कृत करने की घोषणा की है. साथ ही अरब सागर में हूती विद्रोहियों और सोमालियाई लुटेरों के खिलाफ ऑपरेशन करने वाले आईएनएस कोलकाता के कैप्टन शरद सिनसुनवाल को शांति काल का तीसरा सबसे बड़ा पुरस्कार शौर्य चक्र देने का ऐलान किया गया है.  

78वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर देश की राष्ट्रपति और सुप्रीम कमांडर ने सशस्त्र सेनाओं और केंद्रीय अर्धसैनिक बल के 103 अधिकारियों और जवानों को वीरता मेडल देने की घोषणा की है. रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, इन पुरस्कारों में तीन मरणोपरांत सहित चार कीर्ति चक्र और चार मरणोपरांत सहित 18 शौर्य चक्र शामिल हैं.

कीर्ति चक्र, शांति काल में देश का दूसरा सबसे बड़ा वीरता पुरस्कार है तो शौर्य चक्र तीसरा सबसे बड़ा मेडल है. इसके अलावा एक बार सहित 64 वीरता मेडल देने की भी घोषणा की गई है. इनमें 64 सेना मेडल (एक बार),  11 नौसेना मेडल और छह (06) वायुसेना मेडल शामिल हैं.

राष्ट्रपति ने इस साल 39 मेंशन इन डिस्पैच की घोषणा की है जिसमें एक आर्मी डॉग केंट (मरणोपरांत) शामिल है.

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, 13 सितंबर 2023 को जम्मू कश्मीर के कोकरनाग (अनंतनाग) में एक गुफा में छिपे आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन में कर्नल मनप्रीत सिंह और डीएसपी भट्ट वीरगति को प्राप्त हुए थे. एनकाउंटर के दौरान जम्मू कश्मीर पुलिस के डीएसपी एचएम भट्ट भारतीय सेना की 19 आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स) के साथ अटैच्ड थे. कर्नल मनप्रीत 19 आरआर के कमांडिंग ऑफिसर (सीओ) के पद पर तैनात थे.

सितंबर 2023 में 63 आरआर के राइफलमैन रवि कुमार को आतंकियों से एनकाउंटर के दौरान अपने बडी (साथी) को बचाने के दौरान घायल हो गए थे. लेकिन घायल होने के बावजूद रवि कुमार ने आतंकियों को घेर कर रखा. बाद में हालांकि, रवि कुमार वीरगति को प्राप्त हो गए. यही वजह है कि सरकार ने उन्हें मरणोपरांत कीर्ति चक्र देने का ऐलान किया है.  

रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, अक्टूबर 2023 में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे कुपवाड़ा में मेजर मल्ला रामा गोपाल नायडू को पांच-पांच आतंकियों के खिलाफ क्लीनिकल ऑपरेशन करने के लिए कीर्ति चक्र से नवाजा गया है.

केंद्रीय अर्धसैनिक बल में सीआरपीएफ (सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स) को पांच शौर्य चक्र से नवाजा गया है (दो मरणोपरांत सहित). साथ ही 52 वीरता मेडल देने की घोषणा की गई है जिसमें एक मरणोपरांत है. बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के छह सीमा प्रहरियों को वीरता मेडल से नवाजा गया है, जिनमें से तीन को मरणोपरांत सम्मानित किया गया है. 

सेंट्रल इंडिस्ट्रयिल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) के 10 कर्मियों को राष्ट्रपति के वीरता पदक से नवाजा गया है (इनमे से एक को मरणोपरांत दिया गया है). इंडियन कोस्ट गार्ड के डिप्टी कमांडेंट अकील पठान को तटरक्षक मेडल (वीरता) देने का ऐलान किया गया है.  

ReplyForwardAdd reaction

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.