Acquisitions Breaking News Reports Russia-Ukraine War

अमेरिकी आर्म्स कंपनियां औंधे मुंह गिरी, यूक्रेन जंग खत्म होने का असर

यूक्रेन जंग के जल्द समाप्त होने और रक्षा बजट में कटौती के ऐलान के साथ ही हथियार निर्माण करने वाली बड़ी अमेरिकी कंपनियों के मार्केट शेयर में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है. दुनिया की जानी मानी ग्लोबल एयरोस्पेस और डिफेंस कंपनी लॉकहीड मार्टिन के शेयर में 4.86 प्रतिशत की गिरावट सामने आई है.

लॉकहीड मार्टिन की तरह ही नॉर्थरोप ग्रुमन के शेयर की कीमत में 6.58 प्रतिशत और जनरल डायनामिक्स में 5.30 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिल है.

ट्रंप ने किया है रक्षा बजट कम करने का ऐलान

हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन और रूस के राष्ट्रपति से बात कर डिफेंस बजट कम करने का ऐलान किया था. ट्रंप ने कहा था कि सेना पर हर साल एक ट्रिलियन डॉलर खर्च करने का कोई औचित्य नहीं है. ऐसे में मिलिट्री बजट में कटौती होनी चाहिए.

अमेरिका का सालाना रक्षा बजट जीडीपी का करीब 3.4 प्रतिशत है. ट्रंप के नए रक्षा सचिव पीट हेगसेथ ने कहा है कि इस 3.0 प्रतिशत तक लाया जाएगा. ऐसे में अमेरिका का डिफेंस बजट काफी कम हो सकता है.

ट्रंप ने अपने सबसे भरोसेमंद सिपहसालार और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क के साथ मिलकर डीओजीई नाम का विभाग स्थापित किया है, जो अमेरिकी सरकार के खर्च कम करने में जुटा है.

यूक्रेन को दी गई 58 प्रतिशत मदद का अता-पता नहीं

हाल ही में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने ये कहकर सनसनी फैला दी थी कि अमेरिका से मिली 177 बिलियन डॉलर की मदद में से, 58 प्रतिशत का कोई अता-पता नहीं है. जेलेंस्की का ये बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका में नए ट्रंप प्रशासन ने पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल के दौरान पैसों के लेन-देन का हिसाब-किताब शुरू कर दिया है.

जेलेंस्की के मुताबिक, अमेरिका से जो 177 बिलियन डॉलर की मदद का ऐलान पिछले तीन साल में हुआ है, उसमें से महज 75 बिलियन डॉलर ही यूक्रेन को मिल पाए हैं. यूक्रेनी राष्ट्रपति की मानें तो बाकी 102 बिलियन डॉलर कहां है कुछ पता नहीं है.

खबर ये भी थी कि यूक्रेन को भेजे गए हथियार ब्लैक मार्केट के जरिए आतंकियों और ड्रग्स स्मगलर तक पहुंच रहे हैं.

यही वजह है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और एलन मस्क, यूक्रेन जंग को जल्द से जल्द खत्म करना चाहते हैं.

सऊदी अरब में रूस और अमेरिकी की अहम बैठक

सत्ता संभालने के साथ ही ट्रंप ने ऐलान किया था कि रूस-यूक्रेन जंग को जल्द से जल्द समाप्त कर दिया जाएगा. म्युनिख में हुई सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस में अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे डी वेंस और विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात कर युद्ध खत्म करने पर चर्चा की है.

खुद ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर डेढ़ घंटे लंबी बातचीत की है. माना जा रहा है कि दोनों देश यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के लिए सऊदी अरब में बैठक करने के लिए तैयार हो गए हैं. दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार इस मीटिंग में हिस्सा लेंगे. यूक्रेन को इस वार्ता से बाहर रखा गया है.

फरवरी 2022 में शुरू हुए यूक्रेन जंग के बाद पहली बार रूस और अमेरिका के नेताओं में कोई वार्ता होने जा रही है. 

पिछले साल लॉकहीड मार्टिन के राजस्व में दर्ज हुई थी 21 प्रतिशत की बढ़त

रूस-यूक्रेन जंग के बाद से अमेरिका की आर्म्स कंपनियों के मुनाफे में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को आई थी. वर्ष 2023 में लॉकहीड मार्टिन का राजस्व करीब 21 प्रतिशत बढ़ा था. क्योंकि लॉकहीड मार्टिन ही एफ-16 लड़ाकू विमान और पैट्रियाट मिसाइल का निर्माण करती है, जिन्हें यूक्रेन को सप्लाई किया गया है.

लॉकहीड मार्टिन की तरह ही नॉर्थरोप ग्रुमैन भी एविएशन और डिफेंस कंपनी है जो बी-2 बॉम्बर से एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम का निर्माण करती है. जनरल डायनामिक्स, अबराम टैंक और आर्मर्ड पर्सनल व्हीकल का निर्माण करती है.