भारतीय वायुसेना को मिग-29 फाइटर जेट सोमवार की शाम राजस्थान के उत्तरलाई (बाड़मेर) एयरबेस के करीब क्रैश हो गया. दुर्घटना में पायलट सुरक्षित है और क्रैश साइट पर किसी भी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है.
वायुसेना के मुताबिक, मिग-29 में आई तकनीकी खराबी के चलते पायलट को लड़ाकू विमान से इजेक्ट (बाहर) निकलना पड़ा, जिसके चलते दुर्घटना सामने आई. इंडियन एयरफोर्स ने एक संक्षिप्त बयान जारी कर कहा कि मामले में कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, क्रैश हुआ विमान बाड़मेर सेक्टर में एक रूटीन नाइट ट्रेनिंग मिशन पर था. (https://x.com/FinalAssault23/status/1830656989032247430)
क्रैश की ये घटना ऐसे समय में आई है जब राजस्थान के जोधपुर एयरबेस पर वायुसेना द्वारा आयोजित मल्टीनेशनल एयर एक्सरसाइज ‘तरंगशक्ति’ (30 अगस्त-14 सितंबर) चल रही है. इस एक्सरसाइज में भारतीय वायुसेना के अलावा अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, सिंगापुर, ग्रीस, इजिप्ट, यूएई, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसे देशों की एयर फोर्स शिरकत कर रही हैं.
भारतीय वायुसेना ने 80 के दशक में रूस से मिग-29 की तीन स्क्वाड्रन खरीदी थी. इनमें से दो स्क्वाड्रन पंजाब के आदमपुर में तैनात रहती है जबकि एक गुजरात के जामनगर में.
हाल के सालों में वायुसेना के मिग-29 की ये पहली दुर्घटना है. हालांकि, मिग-29 के मेरीटाइम वर्जन मिग-29 के की कई घटनाएं सामने आई हैं. इन मिग-29 के लड़ाकू विमानों को भारतीय नौसेना, आईएनएस विक्रमादित्य एयरक्राफ्ट कैरियर से ऑपरेट करती है. (सुखोई जेट के नए एविएशन इंजन को CCS मंजूरी)
Alert
Breaking News
Reports
बाड़मेर में मिग-29 एयरक्राफ्ट क्रैश, करीब में थी तरंगशक्ति
- by TFA Desk
- September 2, 2024
- Less than a minute
- 4 months ago
TFA Desk
editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.