Alert Current News Geopolitics Middle East War

मोसाद एक्शन में, ईरान का मिलिट्री एडवाइजर ढेर

7 अक्टूबर के बाद शुरु हुई इजरायल-हमास की जंग में इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद और सेना (आईडीएफ) फुल एक्शन में हैं और पूरा मिडिल-ईस्ट युद्ध के मुहाने पर है. ईरान की राजधानी तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या, बेरूत में हिजबुल्लाह के टॉप कमांडर फउद शुकर के खात्मे के बाद अब खबर है कि ईरानी सैन्य सलाहकार मिलाज बिदी की भी मौत हो गई है. 

लेबनान की राजधानी बेरूत में इजरायल हमले पर हमला कर रहा है. ऐसे ही एक अटैक में ईरानी सैन्य सलाहकार मिलाद बिदी की मौत हुई है. मिलाद बिदी की मौत भी उसी हमले में हुई है, जिसमें फऊद शुकर मारा गया है.

बेरूत में हमले पर हमला, भारत भी सतर्क
ईरान की राजधानी तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया की हत्या  और बेरूत में हिजबुल्ला के टॉप कमांडर को मार गिराने के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है. एक ही हमास चीफ की हत्या हुई तो बेरूत में हिजबुल्लाह के उस कमाडंर को मारा गया जिसने इजरायल के गोलनहाइट्स के फुटबॉल फील्ड पर अटैक किया था. दोनों घटनाओं के बाद भारत अलर्ट है. भारत मान रहा है कि दोनों घटनाओं के बाद मिडिल ईस्ट में युद्ध जैसे हालात हैं. ऐसे में भारत समेत कई देशों ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है लेबनान में भारतीय दूतावास ने एक बार फिर से अपने नागरिकों को सतर्क रहने के लिए कहा है. भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और अमेरिका ने भी अपने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की है.  

बेरूत में हालात चिंताजनक, युद्ध की आशंका बढ़ी
भारत ने लेबनान में अपने नागरिकों को  एक बार फिर से सावधानी बरतने को कहा है. 4 दिनों में भारत ने दूसरी बार एडवाइजरी जारी की है, भारतीय दूतावास ने गुरुवार को फिर चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि- भारतीय लेबनान की यात्रा करने से बचें. लेबनान के बेरूत में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों को सावधानी बरतने और एंबेसी के संपर्क में रहने की सलाह दी है. दूतावास ने लेबनान में भारतीय नागरिकों के लिए एक आपातकालीन फोन नंबर और एक ईमेल आईडी जारी की है.

भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि “क्षेत्र में हाल के घटनाक्रम को देखते हुए लेबनान में रहने वाले सभी भारतीय नागरिकों और लेबनान की यात्रा का प्लान बनाने वाले लोगों को सलाह दी जाती है कि वह सावधानी बरतें और अपने ईमेल आईडी  या आपातकालीन फोन नंबर +96176860128 के माध्यम से बेरूत में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें.

यूएन सेक्रेटरी जनरल ने की युद्ध रोकने की अपील

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से अपील करते हुए कहा कि किसी भी कार्य को तत्काल रोकने के लिए मिलकर काम करना चाहिए जो नागरिकों पर विनाशकारी प्रभाव के साथ पूरे मध्य पूर्व को खतरे में डाल सकता है. ऐसा करने का तरीका क्षेत्रीय तनाव को कम करने के लिए व्यापक राजनयिक कार्रवाई को आगे बढ़ाना है.

महासचिव का मानना है कि दक्षिण बेरूत और तेहरान में जो हमले हुए हैं, वे इस समय एक खतरनाक वृद्धि का प्रतिनिधित्व करते हैं जिसमें सभी प्रयासों के बजाय गाजा में युद्धविराम, सभी इजरायली बंधकों की रिहाई, मानवीय सहायता में भारी वृद्धि होनी चाहिए. गाजा में फिलिस्तीनियों के लिए और लेबनान और ब्लू लाइन के पार शांति की वापसी. 

गुटेरेस ने कहा कि इसके बजाय, हम जो देख रहे हैं वह इन लक्ष्यों को कमजोर करने के प्रयास हैं.  महासचिव ने लगातार सभी से अधिकतम संयम बरतने का आह्वान किया है। हालांकि, यह स्पष्ट होता जा रहा है कि इस अत्यंत संवेदनशील समय में अकेले संयम अपर्याप्त है.  महासचिव ने सभी से दीर्घकालिक शांति और स्थिरता के हित में क्षेत्रीय तनाव को कम करने की दिशा में सख्ती से काम करने का आग्रह किया.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.