Breaking News Geopolitics Middle East War

बाइबिल की राह इजरायल, अरब देशों में खलबली

अखंड अमेरिका की तर्ज पर ही अब ग्रेटर इजरायल का सपना पूरा करने चले हैं बेंजामिन नेतन्याहू. इजरायल के एक प्राचीन मैप ने अरब देशों में खलबली मचा दी है.

इजरायली विदेश मंत्रालय ने एक्स और इंस्टाग्राम पर जैसे ही एक मैप अपलोड किया, जॉर्डन, कतर और यूएई जैसे खाड़ी के देश विरोध में उतर आए.

इजरायल ने ईसाइयों के धर्मग्रन्थ ‘बाइबिल’ में उल्लेखित यहूदी राज्य (इजरायल) का मानचित्र दिखाया तो अरब देशों ने इजरायल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मैप में कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्रों और पड़ोसी अरब भूमि के कुछ हिस्सों को “ग्रेटर इजरायल” के हिस्से के रूप में दर्शाया गया है.

ग्रेटर अमेरिका के बाद ग्रेटर इजरायल के मैप से हुआ बवाल

इजरायली विदेश मंत्रालय ने अरबी भाषा में एक पोस्ट लिखकर इजरायल का मैप पोस्ट किया. मैप वाली पोस्ट में इजरायली विदेश मंत्रालय ने लिखा, “क्या आप जानते हैं कि इजरायल का साम्राज्य 3000 साल पहले स्थापित हुआ था? हालांकि, प्रवासी यहूदी लोग अपनी शक्तियों और क्षमताओं के पुनरुद्धार और अपने राज्य के पुनर्निर्माण की प्रतीक्षा कर रहे थे, जिसे 1948 में इजरायल राज्य में मध्य पूर्व में एकमात्र लोकतंत्र घोषित किया गया था.” (https://x.com/olilondontv/status/1782405436479578161?s=46)

इजरायल के नए मानचित्र पर भड़के जॉर्डन, यूएई और कतर 

जॉर्डन, संयुक्त अरब अमीरात और कतर ने इजरायल के नए नक्शे को विस्तारवाद के साथ जोड़ा और इसकी निंदा की है.

जॉर्डन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने इजरायली मैप को फिलिस्तीनी राज्य की स्थापना को रोकने के लिए इजरायल के दक्षिणपंथी द्वारा प्रचारित भ्रम बताया है.

जॉर्डन के प्रवक्ता ने कहा, “सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आधिकारिक इजरायली अकाउंट में प्रकाशित क्षेत्र के मानचित्रों की कड़े शब्दों में निंदा करता है, जिसमें दावा किया गया है कि वे इजरायल के लिए ऐतिहासिक हैं, जिसमें कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्रों, जॉर्डन, लेबनान और सीरिया के हाशमी साम्राज्य के कुछ हिस्से शामिल हैं”

इजरायली नक्शे पर कतर और यूएई का क्या कहना है

कतर के विदेश मंत्रालय ने भी मैप पर आपत्ति जताई है. कतर के विदेश मंत्रालय ने कहा, “ऐतिहासिक इजरायल का प्रतिनिधित्व करने का दावा करने वाला” मानचित्र अंतर्राष्ट्रीय मानदंडों का घोर उल्लंघन है. 

कतर ने इजरायल को वॉर्निंग वाले लहजे में कहा है कि इजरायल की महत्वाकांक्षा क्षेत्र में शांति को बाधित कर सकती हैं.” कतर ने अंतर्राष्ट्रीय समुदाय से इजरायल की विस्तारवादी महत्वाकांक्षाओं को लगाम लगाने की अपील की है.

यूएई ने मैप पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई है. यूएई ने कहा है कि कब्जे का विस्तार करना अंतरराष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन है. संयुक्त अरब अमीरात कब्जे वाले फिलिस्तीनी क्षेत्र की कानूनी स्थिति को बदलने के उद्देश्य को अस्वीकार करता है, जो आगे बढ़ने और तनाव की धमकी देते हैं, और क्षेत्र में शांति और स्थिरता प्राप्त करने के प्रयासों को बाधित करते हैं. (https://x.com/uae_barq_en/status/1876979217981735259?s=46)

फिलिस्तीनी प्रशासन और हमास ने भी इजरायल के नक्शे पर नाराजगी जताई है. (https://x.com/ksamofaen/status/1877097900507033778?s=46)

गाजा से मिले 2 इजरायली बंधकों के शव

आईडीएफ ने गाजा में ऑपरेशन के दौरान 2 बंधकों का शव बरामद किया है. इजरायली रक्षामंत्री ने बताया कि योसेफ अल जायदानी और उनके बेटे हमजा का शव मिला है. 7 अक्टूबर 2023 को हमास ने हमले के बाद दोनों को बंधक बना लिया था. दोनों बंधकों का शव ऐसे वक्त में मिला है, जब बंधकों को छोड़ने की बातचीत की जा रही है. 100 के करीब बंधक हमास के कब्जे में हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने भी चेतावनी दी है कि उनके शपथ से पहले सारे बंधकों को छोड़ दिया जाए, नहीं तो हमास की खैर नहीं. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *