Breaking News Khalistan Terrorism

खालिस्तानी आतंकियों का पनाहगार कौन, पाकिस्तान संग रच रहे बड़ी साजिश

पंजाब के जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर पर हुए ग्रेनेड अटैक का मामला सुलझा ही था कि हरियाणा की पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड अटैक का खालिस्तानी कनेक्शन सामने आया है. खालिस्तानी आतंकी संगठन ने कैथल की पुलिस चौकी पर हमले की जिम्मेदारी ली है.

पंजाब में बीजेपी नेता के घर हुए अटैक में भी खालिस्तानी आतंकियों का नाम सामने आया है. साथ ही पुलिस ने खुलासा किया कि सीमा पार पाकिस्तान में बैठकर आईएसआई ने खालिस्तानी गुर्गों से अटैक कराया था. 12 घंटे के अंदर की पुलिस ने मामले को सुलझा लिया, और 2 लोगों की गिरफ्तार किया है, जिन्होंने बीजेपी नेता के घर ई रिक्शा पर बैठकर ग्रेनेड से हमला किया था.

कैथल पुलिस चौकी अटैक की जिम्मेदारी बब्बर खालसा ने ली

रविवार को हरियाणा के कैथल में पंजाब की सीमा पर बनी अजीमगढ़ चौकी पर ग्रेनेड से हमला हुआ था. फॉरेन्सिक जांच में इस बात का पता चला है हुआ कि चौकी पर जो धमाका हुआ था वो ग्रेनेड से किया गया था. हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी आतंकी संगठन बब्बर खालसा ने ली है. सीसीटीवी से खुलासा हुआ है कि दो लोगों ने ग्रेनेड से अटैक किया था. अब बब्बर खालसा ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से हमले की जिम्मेदारी ली है और आगे ऐसे हमलों को अंजाम देने की धमकी भी दी है.

सीमा पार से रची गई थी जालंधर में बीजेपी नेता के घर आतंकी हमले की साजिश

पंजाब में बीजेपी के बड़े नेता मनोरंजन कालिया के घर धमाके की साजिश पाकिस्तान में रची गई. ग्रेनेड फेंकने वाला कुछ ही घंटों की जांच के बाद गिरफ्तार हुआ. पंजाब पुलिस ने कहा है कि इस हमले के पीछे गहरी साजिश थी जिसे आतंकी और गैंगस्टर ने मिलकर अंजाम दिया था. पुलिस के मुताबिक, यह हमला एक क्रॉस बॉर्डर प्लैंड अटैक था, जिसका मकसद पंजाब में धार्मिक सद्भाव को बिगाड़ना था. बताया जा रहा है कि पुलिस पाकिस्तान बेस खालिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और गैंगस्टर हैप्पी पासिया के इस हमले से संबंधों की भी जांच कर रही है. शुरुआती जांच में सामने आया है कि हमले को अंजाम देने के लिए भारत-पाकिस्तान सीमा पार से निर्देश और सहयोग मिला था.

हमले के पीछे आईएसआई, 12 घंटे में पकड़े गए दो आरोपी

सोमवार देर रात 1 बजे बीजेपी नेता के घर पर ग्रेनेड फेंका गया था. धमाका इतना जोरदार था कि दूर-दूर तक धमाके की आवाज सुनी गई. 12 घंटे के अंदर ही ग्रेनेड फेंकने वाला मुख्य अभियुक्त पुलिस की  गिरफ्त में है अटैक में इस्तेमाल ई रिक्शा रिकवर किया गया है. पंजाब के विशेष पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने कहा, यह पाकिस्तान की आईएसआई की एक बड़ी साजिश थी. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी के सहयोगी जीशान अख्तर ने साजिश रची थी. बब्बर खालसा इंटरनेशनल के संभावित संबंधों की भी जांच चल रही है. पंजाब पुलिस केंद्रीय एजेंसियों के संपर्क में है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.