ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हुआ है बड़ा आतंकी अटैक. ऐसा हमला जिसने इजरायल हमले और पहलगाम नरसंहार की काली यादें ताजा कर दी हैं.
सिडनी के बॉन्डी बीच पर इजरायली त्योहार हनुक्का मनाने के लिए इकट्ठा हुए यहूदी लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसाई गई है. जिसमें 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, 60 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
जिस वक्त ये अटैक हुआ बॉन्डी बीच पर हनुक्का कार्यक्रम में हजारों लोगों की भीड़ थी. एक निहत्थे नागरिक ने अपनी जान की परवाह किए बिना बहादुरी दिखाते हुए एक शूटर को मौके से पकड़ लिया, वहीं एक दूसरे संदिग्ध शूटर को मार गिराया गया है.
हमलावरों में से एक की पहचान 24 वर्षीय नवीद अकरम के तौर पर हुई है. शूटर की पहचान ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने ड्राइविंग लाइसेंस से की है.
नवीद अकरम ने ऑस्ट्रेलिया को दहलाया, चश्मदीदों की जुबानी, हमले की कहानी
सिडनी के समंदर के किनारे शाम करीब 6:40 बजे (ऑस्ट्रेलियाई समय), दो हमलावर एक गाड़ी से उतरे और बॉन्डी पवेलियन के पास फायरिंग शुरू कर दी.
गोलियों की आवाज सुनते ही पूरे इलाके में भगदड़ मच गई. समंदर के तट पर लोग अपने लोगों को बचाने के लिए इधर उधर भागते रहे. मौके से आए वीडियो में भयावहता देखी जा सकती है. लोग घायलों को सीपीआर देते दिखे, तो कुछ लोग सुरक्षित जगहों पर पहुंचने की कोशिश कर रहे थे.
न्यू साउथ वेल्स पुलिस के अनुसार, कार्रवाई के दौरान एक हमलावर को ढेर कर दिया गया, जबकि दूसरे को गिरफ्तार कर लिया गया.
निहत्थे नागरिक ने एक हमलावर को पकड़ा, सामने आया वीडियो
जिस वक्त लोगों पर हमलावर गोलियां बरसा रहे थे, उस वक्त एक शख्स ने बहादुरी दिखाई, जिसका वीडियो वायरल हुआ है. वायरल हो रहे वीडियो में एक स्थानीय शख्स ने एक शूटर को धर दबोच लिया. वीडियो में एक शख्स गोलीबारी के दौरान एक कार के पीछे छिपा नजर आ रहा है.
वहीं हमलावर पार्किंग एरिया में बंदूक के साथ फायरिंग करता नजर आ रहा है. जैसे ही शूटर दूसरी ओर मुड़ता है. कार की पीछे छिपा शख्स ने अपनी जान की परवाह किए बिना उसे पीछे से दबोच लिया. इसके बाद शूटर और नागरिक में झड़प होती है, जिसमें शख्स हमलावर से बंदूक छीनने में सफल हो जाता है. और बाद में उस शूटर को मौके से पकड़ लिया जाता है. वहीं दूसरे शूटर को ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ढेर करने में सफल हो जाती है.
हमले में बाल-बाल बचे इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर
बॉन्डी बीच पर हुए हमले में इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन बाल-बाल बच गए. माइकल वॉन ने एक रेस्टोरेंट में छिपकर अपनी जान बचाई. माइकल वॉन ने सोशल मीडिया साइट पर अपनी आपबीती सुनाई है. उन्होंने बताया कि वह भी बॉन्डी बीच पर एक रेस्टोरेंट में फंस गए थे, लेकिन अब सुरक्षित घर पहुंच गए हैं.
वॉन ने एक्स पर लिखा, “बॉन्डी के एक रेस्टोरेंट में बंद हो जाना बहुत डरावना था. अब सुरक्षित घर पहुंच गया हूं. लेकिन आपातकालीन सेवाओं और आतंकवादी का सामना करने वाले व्यक्ति का बहुत-बहुत धन्यवाद. प्रभावित सभी लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं.”
आपको बता दें कि इंग्लैंड की क्रिकेट टीम पांच मैचों की एशेज सीरीज के लिए फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है.
हमास जैसा हमला ऑस्ट्रेलियाई में भी देखने को मिलेगा, सोचा नहीं था, अटैक में घायल यहूदी ने सुनाई आपबीती
एक घायल शख्स ने अपने इंटरव्यू में बताया है कि “बॉन्डी बीच में हुआ अटैक, 7 अक्टूबर 2023 को हुए इजरायल में हमास के अटैक जैसा ही था. यहूदी शख्स खासतौर पर हनुक्का त्योहार मनाने के लिए अपने रिश्तेदारों के पास ऑस्ट्रेलिया आया था.”
गोलीबारी में घायल हुए यहूदी शख्स ने बताया, “सिडनी में हुआ नरसंहार बेहद भयानक था. मुझे भी गोली लगी, लेकिन मैं बच गया हूं. मैंने बच्चों को गोली लगकर जमीन पर गिरते हुए देखा. हर ओर खून ही खून था. मेरे आसपास के लोगों की हालत ज्यादा खराब है.”
घायल ने कहा, “07 अक्टूबर 2023 को ऐसा मैंने आखिरी बार इजरायल में देखा था. मैंने ये कभी नहीं सोचा था कि मेरी जिंदगी में ऐसा नरसंहार दोबारा देखने को मिलेगा. ऑस्ट्रेलिया जैसी शांत जगह पर ऐसा कुछ देखने को मिलेगा.”
ऑस्ट्रेलिया में हाईअलर्ट, यहूदियों की बढ़ाई गई सुरक्षा
गिरफ्तार किए गए शूटर नवीद अकरम से पूछताछ की गई है. वहीं उसके घर पर रेड के दौरान कई संवेदनशील सामान मिले हैं. पुलिस जल्द बड़ा खुलासा कर सकती है. वहीं ऑस्ट्रेलिया की खुफिया एजेंसियों ने ऐसे और हमले किए जाने की आशंका जताई है, जिसके बाद यहूदियों की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है.

