Breaking News Conflict India-Pakistan Kashmir

आतंकियों की बची खुची जमीन मिट्टी में मिलेगी, मोदी की गर्जना

बिहार की जमीन से आतंकवाद के खिलाफ सुनाई दी है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गर्जना. ऐसी गर्जना जिसने साफ कर दिया है कि ना तो नरसंहार को अंजाम देने वाले कोई आतंकी बचेंगे और न ही उनके आका और साजिशकर्ता.

पीएम मोदी की हुंकार बताने के लिए काफी की भारत का एक्शन पाकिस्तान पर पड़ने वाला है भारी. ऐसा एक्शन जिसे पाकिस्तान ने कभी सपने में नहीं सोचा होगा. भारत का ऐसा पलटवार जो पाकिस्तान की सात नस्लें याद रखेंगी. ऐसा आक्रामक एक्शन जिससे हिल जाएगी पाकिस्तान की जमीन. पीएम मोदी ने ना सिर्फ पाकिस्तान बल्कि दुनिया को भी बता दिया है कि भारत एक न भूलने वाला एक्शन लेने जा रहा है.

आतंकियों की बची खुची जमीन मिट्टी में मिलाएंगे: पीएम मोदी

बिहार के मधुबनी से पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकवादी हमले पर स्पष्ट संदेश दे दिया है. पीएम मोदी ने गरजते हुए कहा कि आतंकियों की बची खुची जमीन को मिट्टी में मिलाने का समय आ गया है. देश के दुश्मनों ने भारत की आस्था पर हमला करने का दुस्साहस किया. हमला करने वाले आतंकियों और साजिश रचने वालों को कल्पना से बड़ी सजा मिलेगा. 140 करोड़ भारतीयों की इच्छाशक्ति आतंक के आकाओं की कमर तोड़कर रहेगी.

आतंकियों ने निहत्थे पर्यटकों तो नहीं भारत की आत्मा पर हमला किया- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “पहलगाम में आतंकियों ने मासूम देशवासियों को जिस बेरहमी से मारा है. इस दुख की घड़ी में पूरा देश साथ खड़ा है. इस आतंकी हमले में किसी ने बेटा, किसी ने भाई, किसी ने जीवनसाथी खोया है, कोई बांग्ला, कोई कन्नड़ा, कोई मराठी, कोई उड़िया, कोई गुजराती, कोई बिहार का लाल था. करगिल से कन्याकुमारी तक हमारा दुख, आक्रोश एक जैसा है. ये हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है.देश के दुश्मनों ने भारत की आस्था पर हमला करने का दुस्साहस किया.”

अंग्रेजी में बोलकर पीएम ने आतंकवाद पर दिया दुनिया को संदेश

आतंकवादियों और उनके आकाओं को चेतावनी देते हुए पीएम मोदी ने अपने भाषण को अंग्रेजी में शिफ्ट करते हुए पूरी दुनिया को मैसेज दिया है. पीएम मोदी ने कहा, “मैं पूरी दुनिया से कहता हूं. भारत हर आतंकवादी और उसके समर्थकों की पहचान करेगा, उन्हें खोजेगा और उन्हें दंडित करेगा. हम उन्हें धरती के कोने-कोने तक खदेड़ेंगे. आतंकवाद से भारत की आत्मा कभी नहीं टूटेगी, आतंकवाद को सजा मिले, यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा. पूरा देश इस संकल्प पर अडिग है. मानवता में विश्वास रखने वाला हर व्यक्ति हमारे साथ है. मैं विभिन्न देशों के लोगों और उनके नेताओं का आभार व्यक्त करता हूं.”

कल्पना से भी बड़ी मिलेगी सजा:पीएम मोदी

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दुनिया के शक्तिशाली देश भारत के साथ खड़े हैं. अमेरिका हो या रूस, फ्रांस हो या इजरायल, चीन हो या ईरान, हर किसी ने भारत पर हुए आतंकी हमले पर सवाल खड़े किए हैं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हमले के कुछ ही घंटों के भीतर पीएम मोदी से बात करके आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ खड़े होने की प्रतिबद्धता जताई है, ऐसे में पाकिस्तान की शामत आना तय है, क्योंकि पाकिस्तान ने जो किया है, उसकी सजा मिलने की उल्टी गिनती शुरु हो गई है. पीएम मोदी ने साफ तौर पर कह दिया है कि “इस बार जो सजा मिलेगी उसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी.”

पूरा देश पीड़ितों के परिवार से साथ खड़ा है:पीएम मोदी

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि “22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने मासूम देशवासियों को जिस बेरहमी से मारा है. उससे पूरा देश व्यथित है. दुखी है. सभी पीड़ित परिवारों के इस दुख में पूरा देश उनके साथ खड़ा है. जिन परिवारजनों का अभी इलाज चल रहा है, वे जल्द स्वस्थ हों, इसके लिए भी सरकार हर प्रयास कर रही है.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.