Breaking News Reports Russia-Ukraine

मॉस्को का KGB स्टाइल ऑपरेशन, यूक्रेनी कर्नल की दिनदहाड़े हत्या

यूक्रेन की राजधानी कीव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब दिनदहाड़े सुरक्षा एजेंसी (एसबीयू) के एक वरिष्ठ कर्नल की हत्या कर दी गई. कीव के अपार्टमेंट कॉम्प्लेक्स के बाहर एसबीयू के अधिकारी कर्नल इवान वोरोनिच को बेहद करीब से गोली मार दी गई. हत्या को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया. 

जिस एसबीयू के कर्नल की हत्या की गई है, ये वही एजेंसी है, जिसने कुछ दिनों पहले रूस के सैन्य ठिकानों को ऑपरेशन स्पाइडरवेब लॉन्च करके पूरी दुनिया को चौंका दिया था. ऑपरेशन स्पाइडरवेब एक ड्रोन अटैक था, जिसमें रूस के एयरबेस को बड़ा नुकसान पहुंचा था. 

कैमरे में कैद हुई एसबीयू के वरिष्ठ कर्नल की हत्या, आरोपी फरार

एसबीयू के कर्नल इवान वोरोनिच की हत्या की वारदात अपार्टमेंट और आसपास के कैमरों में कैद हुई है. हत्या की वीडियो तेजी से वायरल हुआ है. वीडियो पर गौर किया जाए तो एक शख्स दो बैग्स के साथ अपार्टमेंट से निकलकर अपनी कार की ओर बढ़ता दिखता है. तभी एक नकाबपोश हमलावर उसके करीब आता है और फायरिंग कर देता है. एसबीयू का अधिकारी वहीं गिर पड़ता है. हमलावर फिर से गोली चलाता है और भाग निकलता है. गोलीबारी की घटना से वहीं, पास में खड़ा एक शख्स घबराकर कर भागता नजर आता है. मौके पर ही कर्नल की मौत हो जाती है. 

एसबीयू ने अधिकारी की पहचान छिपाई, हत्या को माना टारगेट किलिंग

कीव पुलिस के साथ एसबीयू हत्यारे को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. हत्या को टारगेट किलिंग मानते हुए सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की जा रही है. 

यूक्रेन की खुफिया एजेंसी एसबीयू ने हत्या की पुष्टि करते हुए कहा है कि मारे गए शख्स उन्हीं के वरिष्ठ अधिकारी थे, लेकिन एसबीयू ने पहचान नहीं बताई है, लेकिन टेलीग्राम पर हत्या वायरल वीडियो में अधिकारी का नाम बताया गया.

वहीं टेलीग्राम पर दावा किया जा रहा है कि मारे गए कर्नल वोरोनिच एसबीयू में 16 वें विभाग के 1 डिवीजन के प्रमुख थे, जो कि आतंकवाद, विशेष संचालन और सुरक्षा मिशनों सहित उच्च-स्तरीय संचालन पर केंद्रित है. 

रूस-यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच हुईं कई टारगेट किलिंग

रूस और यूक्रेन दोनों की ही खुफिया एजेंसियों पर टारगेट किलिंग के आरोप लगाए जा चुके हैं. पिछले कुछ महीनों में मॉस्को-कीव दोनों में ही कई बड़ी शख्सियतों की हत्या की जा चुकी है. इस साल फरवरी के महीने में खुद रूसी राष्ट्रपति पुतिन की हत्या की कोशिश हुई थी. पुतिन की कार में धमाका हुआ था, लेकिन जिस लेमोजिन में धमाका हुआ, उसे ऐन वक्त पर पुतिन ने बदल दिया था.

  • अप्रैल 2025, में रूसी सेना के लेफ्टिनेंट जनरल यारोस्लाव मोस्कालिक की कार में विस्फोटक लगाकर हत्या की गई. लेफ्टिनेंट जनरल अपने घर से निकलकर जैसे ही कार में बैठे. कार ब्लास्ट हुआ. कार को ब्लास्ट करने के लिए उसके भीतर 300 टीएनटी क्षमता के बराबर का बम रखा गया था. मौके पर ही जनरल की मौत हो गई. वारदात क्रेमलिन के बेहद करीब हुई थी. 
  • इसी साल यूक्रेन की खुफिया एजेंसी ने रूस के वरिष्ठ धर्मगुरु मेट्रोपॉलिटन टीखोन शेवकुनोव हत्या की साजिश रची थी. यह धर्मगुरु रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बेहद करीबी माने जाते हैं और इन्हें अक्सर ‘पुतिन का कन्फेसर’ कहा जाता है. एफएसबी ने इस साजिश में शामिल दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. 
  • दिसंबर 2024 में रूस के न्यूक्लिय डिफेंस चीफ लेफ्टिनेंट इगोर किरिलोव की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या का आरोप एसबीयू पर लगा था. लेफ्टिनेंट इगोर, पुतिन के करीबी थे और किरिलोव पर यूक्रेन ने रासायनिक हथियारों के प्रयोग का आरोप लगाया था.
  • दिसंबर 2024 में ही रूसी मिसाइल डेवलपर मिखाइल शात्स्की को पार्क में एक हमलावर ने गोली मार दिया था. यूक्रेन युद्ध में रूस द्वारा इस्तेमाल की गई मिसाइलों को विकसित करने वाली कंपनी मार्स डिज़ाइन ब्यूरो के डिप्टी जनरल डिज़ाइनर और सॉफ्टवेयर प्रमुख थे मिखाइल शात्स्की.
  • साल 2023 में यूक्रेनी खुफिया प्रमुख क्यारीलो बुडानोव को भी मिसाइल हमले में मारने का प्रयास किया गया था, हालांकि वह बच गए थे. 
  • अप्रैल, 2023 में व्लादनेन ततारस्की नाम के एक रूसी समर्थक सैन्य ब्लॉगर को सेंटपीटर्सबर्ग में टारगेट किया गया. व्लादनेन एक कैफे में बैठे थे तो उन्हें गिफ्ट की गई स्टैच्यू में जोरदार धमाका हो गया था. व्लादनेन की मौके पर मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हुए थे.
  • साल 2022 में रूसी राष्ट्रपति के करीबी और सलाहकार एलेक्जेंडर दुगिन की बेटी की हत्या की गई थी, जिसे टारगेट किलिंग माना गया था. इस हत्या का आरोप यूक्रेन पर लगा था. बताया गया था कि यूक्रेन के टारगेट पर एलेक्जेंडर थे.

अमेरिकी कोशिश के बाद रूस-यूक्रेन में बढ़ा तनाव

हाल ही में ट्रंप ने एक बार फिर से पुतिन और जेलेंस्की को समझाने की कोशिश की. पुतिन से तकरीबन एक घंटे तक ट्रंप ने बात की थी. लेकिन बात नहीं बनी. उल्टा ट्रंप के बात करने के बाद पुतिन की सेना ने राजधानी कीव पर ड्रोन हमलों की बारिश कर दी. यही हाल यूक्रेन का भी है, यूक्रेन की ओर से लगातार रूस पर हमला किया जा रहा है. दोनों देश लगातार एक दूसरे पर ड्रोन और मिसाइल से हमले कर रहे हैं.

मार्को रुबियो और सर्गेई लावरोव के बीच हुई मीटिंग

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने गुरुवार को मलेशिया में अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से मुलाकात की. यह मुलाकात आसियान सम्मेलन के दौरान हुई, जिसमें रूस-यूक्रेन युद्ध और शांति प्रयासों को लेकर अहम बातचीत हुई. रुबियो ने इस बैठक को जरूरी बताते हुए लावरोव के सामने दोहराया कि “शांति न होने से ट्रंप गुस्से में हैं.” लेकिन लावरोव ने भी रूस की डिमांड को दोहराया है. बताया जा रहा है कि रूस की ओर से कहा गया है कि “उन्हें स्थायी समाधान चाहिए, सीजफायर नहीं.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.