भारत के जेम्स बॉन्ड कहे जाने वाले एनएसए अजीत डोवल ने इजरायल पहुंचकर हर किसी को चौंका दिया है. अजीत डोवल ऐसे वक्त में इजरायल पहुंचे हैं, जब गाजा को लेकर इजरायल पूरी दुनिया में घिरा हुआ है. अजीत डोवल ने ऐसे वक्त में पीएम बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की है जब हमास के एक एक आतंकियों का खात्मा करने की कसम खाने वाले इजरायल पर युद्धविराम को लेकर दबाव है. इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने जैसे ही भारतीय एनएसए अजीत डोवल के साथ मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की तो दुनियाभर में नेतन्याहू-डोवल की मीटिंग की चर्चा होने लगी.
डोवल-नेतन्याहू में मुलाकात हुई, क्या बात हुई ?
पिछले 6 महीने से हमास और इजरायल के बीच भयंकर युद्ध चल रहा है. गाजा और इजरायल की ओर से हजारों लोग मारे गए हैं. इस बीच भारत के एनएसए अजीत डोवल और पीएम नेतन्याहू के बीच मीटिंग हुई है. बैठक यरूशलेम में पीएम कार्यालय में हुई है. डोवल और नेतन्याहू के बीच गाजा में हमास के खिलाफ चल रहे युद्ध पर चर्चा हुई है. साथ ही बैठक में हमास के कब्जे से इजरायली बंधकों को छुड़ाने और मानवीय सहायता प्रदान करने के प्रयासों पर भी बात की गई है. बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के निदेशक, प्रधानमंत्री के विदेश नीति सलाहकार और इजरायल में भारतीय राजदूत ने भी भाग लिया.
‘रेड लाइन’ क्रॉस करेंगे नेतन्याहू !
बेंजामिन नेतन्याहू ने राफा में एक बड़ा सैन्य अभियान शुरु करने का ऐलान किया है. ये ऐलान अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन के उस बयान के बाद आया है जब बाइडेन ने कहा था कि ‘राफा रेड लाइन है, नेतन्याहू राफा में मिलिट्री ऑपरेशन नहीं करेंगे. हम गाजा की जंग को बढ़ने नहीं देंगे और इजराइल को राफा पर हमले से रोका जाएगा, राफा रेड लाइन यानी लक्ष्मण रेखा है’ हालांकि बाइडेन इस बयान से पलट गए थे. अब नेतन्याहू ने रविवार को कहा- हमें बहुत सारे लोग रेड लाइन क्रॉस न करने की सलाह दे रहे हैं. पर राफा में हम जाएंगे, क्योंकि हमे हमास को जड़ से उखाड़ फेंकना है.
गाजा में रमजान शुरु, युद्धविराम की कोशिशें तेज
गाजा में रमजान का पवित्र महीना शुरु हो गया है. रमजान के महीने में हमास लगातार गाजा पट्टी में युद्धविराम की गुजारिश कर रहा है. हमास प्रमुख इस्माइल हानियेह की ओर से कहा गया है कि हम सीजफायर की बात के लिए तैयार हैं. दरअसल युद्धविराम को लेकर कई बार बैठकें की गई हैं पर बात नहीं बन पाई है.
ReplyForwardAdd reaction |
ReplyForwardAdd reaction |
ReplyForwardAdd reaction |
ReplyForwardAdd reaction |
ReplyForwardAdd reaction |
ReplyForwardAdd reaction |
ReplyForwardAdd reaction |