Alert Breaking News Classified Reports

अग्निवीर योजना को खत्म कर देगा विपक्ष ?

पांचवें चरण के मतदान से पहले विपक्ष ने सेना की अग्निवीर योजना को एक बड़ा चुनावी मुद्दा बना लिया है. वर्ष 2019 के राफेल सौदे की तरह ही इस बार कांग्रेस नेता राहुल गांधी और बाकी विपक्षी नेता अग्निपथ योजना के खिलाफ खड़े हो गए हैं. राहुल गांधी ने सत्ता में आने के बाद योजना को ‘कूड़ेदान में फेंकने’ का ऐलान कर दिया है. 

चुनावी अभियान के दौरान राहुल गांधी ने “अग्निवीर योजना को कूड़ेदान में फेंक देने” का ऐलान किया है. जैसे-जैसे चुनावी सरगर्मी बढ़ रही है, राजनीतिक बयानबाजी अपने चरम पर पहुंच गई है. सेना, शहादत, पीओके और चीन के बीच अग्निवीर योजना को लेकर विपक्ष का वार-पलटवार जारी है. उत्तर प्रदेश के झांसी में समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ संयुक्त रैली में राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना पर कड़ा प्रहार किया है.

अग्निवीर योजना को कूड़े में फेंक देंगे: राहुल
राहुल गांधी ने झांसी में अग्निवीर योजना को लेकर मोदी सरकार को घेरा. राहुल गांधी ने कहा कि ” अग्निवीर योजना सेना और हिंदुस्तान के खिलाफ है. इंडिया गठबंधन की सरकार आएगी तो इस अग्निवीर योजना को उठाकर कूड़ेदान में फेंक देंगे, हम शहीदों के साथ भेदभाव नहीं होने देंगे.” राहुल गांधी ने कहा, “एक जवान को शहीद का दर्जा, पेंशन और दूसरे को नहीं, ऐसी योजना नहीं चाहिए. यूपी में डिफेंस कॉरिडोर का मुद्दा भी राहुल गांधी ने उठाया. राहुल गांधी बोले, “बुंदेलखंड में डिफेंस कॉरिडोर के बहाने सरकार जमीन ले लेती है और सही दाम नहीं देती. डिफेंस कॉरिडोर में रक्षा उपकरणों का उत्पादन शुरू करने का वादा किया गया था. मगर अदाणी जैसे लोगों को जमीन दे दी गई और कुछ किया नहीं.”

पीएम ने गरीब, दलित के बेटों को अग्निवीर बनाया: राहुल
रायबरेली से चुनावी मैदान में उतरे राहुल गांधी ने रायबरेली में भी प्रचार के दौरान कहा कि “जब मैं अमेठी और रायबरेली आता था, तो सड़कों पर लड़के सुबह 5 बजे दौड़ लगाते थे. क्योंकि इनमें देशभक्ति की भावना थी. अब पीएम मोदी ने दो तरह के जवान बना दिए हैं. एक गरीब, दलित व अल्पसंख्यकों का बेटा है और दूसरा अमीर का बेटा है. पीएम मोदी ने गरीब के बेटों को ‘अग्निवीर’ नाम दे दिया है. अब वे उससे कह रहे हैं कि अगर तुम शहीद हो जाओगे, तो तुम्हें शहीद का दर्जा नहीं मिलने वाला है. पेंशन और कैंटीन की सुविधा भी नहीं मिलेगी. हिंदुस्तान की सेना अग्निवीर के खिलाफ है.”
ऐसा पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी या कांग्रेस ने अग्निवीर योजना पर सवाल उठाया हो.

 बार-बार हर रैली में राहुल गांधी समेत कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लोगों से यही वादा कर रही है कि “हमारी सरकार बनते ही अग्निवीर योजना को उठाकर फेंक दिया जाएगा, क्योंकि देश को 2 तरह के शहीद नहीं चाहिए. अग्निवीर योजना खत्म करके सेना में पुरानी व्यवस्था लागू की जाएगी.”

मोदी जीते तो सीआरपीएफ, एसएसबी, बीएसएफ  में भी अग्निवीर योजना- ओवैसी
हैदराबाद से चुनावी मैदान में एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी अग्निवीर योजना का मुद्दा उठाया है. हाल ही में ओवैसी ने भी कहा है कि “मोदी सरकार अभी तो अग्निवीर की स्कीम सेना में लाई है, लेकिन फिर से सत्ता में आने पर ये लोग इस स्कीम को सीआरपीएफ, बीएसएफ, आरपीएफ और एसएसबी में भी ले लाएंगे.”

अग्निवीर योजना खत्म करेंगे: केजरीवाल
शराब घोटाले में जेल से जमानत पर बाहर आते ही अरविंद केजरीवाल ने भी अग्निवीर योजना को लेकर बीजेपी को घेरा था. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि “हमारी सरकार आएगी तो हम अग्निवीर योजना खत्म करेंगे और चीन से जमीन वापस लेंगे.”आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी कहा कि “बीजेपी ने अग्निवीर योजना लाकर नौजवानों की पीठ में छुरा घोंपा है. नौजवान सुबह चार बजे उठकर परिश्रम और भारत माता की रक्षा के लिए खुद को तैयार करेगा, लेकिन सेना में उसको भर्ती नहीं मिलेगी, यदि मिलेगी तो चार साल के लिए मिलेगी. अग्निवीर योजना ऐसी योजना है कि बाप नौकरी कर रहा है और बेटा रिटायर हो जाता है, 17 साल में जवान बनो और 21 साल में रिटायर हो जाओ.”

राहुल ने बच्चों को सिखाया अग्निवीर का जोड़ घटाना
फरवरी महीने में ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के दौरान भी राहुल गांधी का एक वीडियो सामने आया था. छत्तीसगढ़ में यात्रा के दौरान जब बच्चे ने कहा कि वो सेना में जाना चाहता हो तो राहुल ने बच्चे से अग्निवीर योजना के बारे में सवाल जवाब शुरु कर दिया था. राहुल गांधी ने बच्चों को समझाया कि बीजेपी सरकार की अग्निवीर योजना के तहत, युवाओं को सेना में 4 साल के लिए भर्ती किया जाएगा. फिर चार में से तीन अग्निवीर को घर भेज दिया जाएगा. अगर अग्निवीर सीमा पर शहीद होते हैं तो उन्हें शहीद का दर्जा भी नहीं दिया जाएगा. राहुल गांधी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद बीजेपी ने राहुल गांधी पर तगड़ा पलटवार किया था.

जरूरत पड़ी तो योजना में बदलाव करेंगे: रक्षा मंत्री
अग्निवीर योजना को लेकर हो रहे विवादों के बारे में बात करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने एक इंटरव्यू में बड़ा बयान दिया है. राजनाथ सिंह ने कहा है कि “मोदी  सरकार जरूरत पड़ने पर अग्निवीर भर्ती योजना में बदलाव के लिए तैयार है.” राजनाथ सिंह ने कहा, “सेना को युवाओं की जरूरत है, युवा उत्साह से भरा होता है, टेक-लवर होते हैं, हमारी सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि अग्निवीरों का भविष्य सुरक्षित रहे.”

अग्निवीर योजना का एबीसीडी जानिए

केंद्र सरकार ने 14 जून 2022 में सेना (थलसेना, नौसेना और वायुसेना) में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की थी. इस स्कीम के तहत नौजवानों को सिर्फ 4 साल के लिए डिफेंस फोर्स में सेवा देनी होगी. इस योजना के जरिये भर्ती होने वाले सेना के जवान को अग्निवीर के नाम से जाना जाता है. चार वर्ष की सेवा के पश्चात 25 प्रतिशत अग्निवीरों को उनकी कौशलता के आधार पर स्थाई किया जाएगा.

स्थाई कैडर का हिस्सा बन जाने के पश्चात अग्निवीरों बाकी जवानो की ही तरह पेंशन और अन्य सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी, इस योजना में 17.5 वर्ष से 21 साल तक के युवा आवेदन कर सकते हैं. फिजिकल नियमों के तहत चयन होता है. 10वीं या 12वीं पास की शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य है. चार साल की नियुक्ति में से 6 महीने सैनिकों को बेसिक ट्रेनिंग दी जाएगी. अग्निवीर की जॉइनिंग के पहले साल में अग्निवीरों को 4.76 लाख रुपए का पैकेज मिलेगा. वहीं 4 साल का कार्यकाल खत्म होने तक वेतन को बढ़ाकर 6.92 लाख रुपए दिया जा सकता है. तीनों सेनाओं के स्थायी सैनिकों की तरह अवॉर्ड, मेडल, भत्ता मिलेगा. सरकार 44 लाख का बीमा भी कराएगी. ड्यूटी के दौरान मृत्यु होने पर परिवार को सेवा निधि समेत 1 करोड़ रु और बाकी बचे टर्म की पूरी सैलरी दी जाएगी. डिसेबिलिटी के आधार पर 44 लाख रु तक मिलेंगे.

इस स्कीम में ऑफिसर रैंक के नीचे के सैनिकों की भर्ती होगी, यानी अग्निवीरों की रैंक पर्सनल बिलो ऑफिसर रैंक यानी पीबीओआर के तौर पर होगी. इन सैनिकों की रैंक सेना में अभी होने वाली कमीशंड ऑफिसर और नॉन-कमीशंड ऑफिसर की नियुक्ति से अलग होगी. साल में दो बार रैली के जरिए भर्ती की जाएगी.

अग्निवीरों पर रक्षा मामलों की स्थायी समिति की रिपोर्ट में क्या ?

करीब तीन महीने पहले रक्षा मामलों की संसदीय स्थायी समिति ने एक रिपोर्ट पेश की है. समिति ने रक्षा मंत्रालय से सिफारिश की है कि ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले अग्निवीरों के परिवारों को भी वही लाभ मिलना चाहिए जो नियमित सैन्य कर्मियों के शहीद होने पर उनके परिवारों को मिलता है. रक्षा मंत्रालय ने समिति को सैनिकों को मिलने वाले मुआवजे के बारे में जानकारी दी है, रक्षा मंत्रालय ने समिति को बताया है कि “ऑन ड्यूटी दुर्घटना, आतंकवादियों, असामाजिक तत्वों की हिंसा में अगर कोई सैनिक शहीद होता है तो 25 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाता है. सीमा पर होने वाली झड़पों, उग्रवादियों-कट्टरपंथियों से मुठभेड़, समुद्री डाकुओं आदि के खिलाफ कार्रवाई में शहीद होने पर 35 लाख रुपए का मुआवजा, और युद्ध में दौरान दुश्मन के एक्शन में कोई सैनिक शहीद होता है तो मुआवजे में 45 लाख रुपए दिया जाता है.”

रक्षा मंत्रालय के जवाब में स्थायी समिति ने रक्षा मंत्रालय से कहा है कि “सरकार  सभी स्थितियों में सैनिक के शहीद होने पर मुआवजे की राशि 10 लाख रुपए तक बढ़ाने पर विचार करे. किसी भी श्रेणी के तहत न्यूनतम मुआवजा राशि 35 लाख रुपए और अधिकतम मुआवजा राशि 55 लाख रुपए होना चाहिए.”

ReplyForwardAdd reaction

सल्ंस

ाल 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *