Breaking News Conflict India-Pakistan Islamic Terrorism Kashmir

पाकिस्तानी राजनयिक के चोले में जिहादी, लंदन में गला काटने की दी धमकी

लंदन में पाकिस्तानी दूतावास का शर्मनाक चेहरा सामने आया है. जिसमें विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर लेकर पाकिस्तानी अधिकारी ने भारत का गला काटने की धमकी दी है. पाकिस्तानी अधिकारी ने पाकिस्तानी दूतावास की बिल्डिंग पर खड़े होकर धमकी दी है, जिसका सनसनीखेज वीडियो सामने है कि पाकिस्तान के अंदर दरिंदगी कितनी कूट-कूट कर भरी है कि दुनिया के सामने पाकिस्तानी अफसर गला काटने का इशारा कर रहा है.

पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी की जिहादियों जैसी हरकत

पहलगाम नरसंहार के विरोध में लंदन में रह रही भारतीय शांतिपूर्ण प्रदर्शन के लिए पाकिस्तानी दूतावास के बाहर इकट्ठा हुआ था. हाथ में होर्डिंग और पोस्टर लेकर भारतीय लोगों ने पाकिस्तान का विरोध जताया. लेकिन इस दौरान दूतावास में तैनात एक पाकिस्तानी सैन्य अधिकारी ने ऐसी शर्मनाक हरकत की है, जिससे पाकिस्तान का जहरीला चेहरा पूरी दुनिया के सामने एक बार और बेनकाब हो गया है, कि पाकिस्तान क्यों आतंकियों को पनाह देता है. क्यों पालता-पोसता है, वो इसलिए क्योंकि पाकिस्तानी सेना के अफसर भी आतंकियों जैसी कट्टर सोच रखते हैं.

भारतीय मूल के लोगों के चल रहे प्रदर्शन के बीच पाकिस्तानी उच्चायोग में बालकनी से पाकिस्तान का सैन्य वायु सलाहकार जिसकी पहचान तैमूर राहत के तौर पर हुई है, वो हाथ में विंग कमांडर अभिनंदन की तस्वीर लेकर भारतीयों को गला काटने का इशारा कर रहा है. पाकिस्तानी अफसर ने पहले अभिनंदन की तस्वीर नीचे की और फिर अपने हाथ से गला रेंतने का इशारा करते हुए भारतीयों को संदेश दिया, कि यही हश्र तुम लोगों का होगा. 

भारत को उकसा रहा पाकिस्तान, इस्लामिक कट्टरपंथ हावी है: प्रदर्शनकारी

पाकिस्तानी अफसर की इस हरकत से भारतीयों में गुस्सा है. पाकिस्तानी उच्चायोग पर इकट्ठा हुए भारतीयों ने कहा, ‘यह उकसावे की कार्रवाई है. अगर पाकिस्तान आतंकवाद की निंदा नहीं कर सकता, तो वे इसमें भागीदार हैं. भारत का समर्थन करने के लिए इजरायली भी शामिल थे. भारतीय इजरायली प्रदर्शनकारी ने कहा, हम भारत का समर्थन करते हैं, क्योंकि हम एक ही दुश्मन ‘इस्लामिक कट्टरंपथ’ का सामना कर रहे हैं. पहलगाम में जो हुआ, उसने हमें इजरायल पर हमास के हमले की याद दिला दी.

कौन हैं विंग कमांडर अभिनंदन, जिन्होंने पाकिस्तानी गिरफ्त में रहने के बाद भी रखा तिरंगे का मान

अभिनंदन वर्धमान भारतीय वायुसेना के वो जांबाज अधिकारी हैं जिन्होंने 2019 के पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान में घुसकर जवाबी कार्रवाई की थी. विंग कमांडर अभिनंदन ने पाकिस्तान का एफ 16 फाइटर जेट गिराया था इस दौरान उनका प्लेन भी क्रैश हो गया था, और वो पाकिस्तानी सीमा में चले गए थे. प्लेन दुर्घटनाग्रस्त होने पर वो पैराशूट से इजेक्ट हुए, लेकिन अभिनंदन को पाकिस्तान ने पकड़ लिया था. लेकिन उस दौरान एक वीडियो आया था, जिसमें अभिनंदन ने पाकिस्तानी अफसर के सामने आंखों से आंखे मिलाते हुए ऐसे जवाब दिए थे, जिससे पाकिस्तान की बोलती बंद हो गई थी. भारत ने सख्त तेवर के बाद पाकिस्तान ने अभिनंदन को छोड़ा था. 

जहां के दूतावास में खड़े पाकिस्तान अफसर ने की है हरकत, वो ब्रिटेन खड़ा है भारत के साथ

ब्रिटिश सांसद बॉब ब्लैकमैन ने कहा है कि “भारत इस हमले के जवाब में जो भी कार्रवाई करेगा, उसे हमारा समर्थन रहेगा. जब भी आतंकी हमला होता है, यह मानवता पर हमला है. यह आतंकी हमला दिखाता है कि लोगों से उनके धर्म के आधार पर नफरत की जा रही है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. मैंने हाउस ऑफ कॉमन्स में ये मामला उठाया है.”

ब्रिटिश सांसद ने कहा कि “नौ साल पहले मैं कश्मीर गया था तो उसकी प्राकृतिक सुंदरता हमेशा के लिए मन में मन में छप गई. आतंकी घाटी में पर्यटन खत्म करना चाहते हैं, लेकिन हम उन्हें ऐसा करने की इजाजत नहीं दे सकते. आतंकियों को न्याय के कटघरे में लाया जाए या उनका खात्मा किया जाए.ये मेरा मानना है कि ब्रिटेन की सरकार भारत का साथ देगी और भारत जो भी करना चाहता है, चाहे वो सैन्य कार्रवाई ही हो, उसका समर्थन करेगी.” 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.