भारत को कॉपी करने की कोशिश में पाकिस्तान ने अमेरिका को ही धमकाना शुरु कर दिया है. वो पाकिस्तान, जो वैश्विक मंच पर हमेशा रोने गिड़गिड़ाने के सिवाए कुछ नहीं करता और जो अमेरिका के पैसों पर पला बढ़ा है. वो भी बिना ये सोचे कि ट्रंप सरकार में उसका क्या हश्र होने वाला है.
पाकिस्तान की शहबाज सरकार ने अमेरिका को द्विपक्षीय संबंध खराब होने की चेतावनी दी है. पाकिस्तान ने अपनी मिसाइल क्षमताओं और डिलीवरी सिस्टम के बारे में अमेरिकी अधिकारी द्वारा जताई गई चिंता को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया है.
साथ ही भारत का जिक्र करते हुए पाकिस्तान ने कहा है कि “हमारे पूर्वी पड़ोस में कहीं अधिक शक्तिशाली मिसाइल क्षमता के बारे में बात करने के बजाए पाकिस्तानी क्षमताओं पर चिंताएं जाहिर करना, ये दूसरों के इशारे पर उंगलियां उठाई जा रही है.”
दरअसल अमेरिकी उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन फाइनर ने हाल ही में पाकिस्तान पर ऐसे मिसाइल विकसित करने का आरोप लगाया था, जो दक्षिण एशिया के बाहर, यहां तक कि ‘अमेरिका को भी निशाना’ बना सकते हैं. (https://x.com/BigBreakingWire/status/1870028463123599370)
अमेरिका के लिए हमने दिया है बलिदान: पाकिस्तान
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान ने अमेरिका के साथ अपने रिश्ते बनाए रखने के लिए बड़े बलिदान दिए हैं. लेकिन, अमेरिकी अधिकारी के बयान ने पाकिस्तान को प्रतिद्वंद्वी देशों के समान मानने की कोशिश की है, जो अस्वीकार्य है.
पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि ये चिंताएं किसी अन्य के इशारे पर उठाई गई हैं ताकि क्षेत्र में रणनीतिक संतुलन को अस्थिर किया जा सके. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा, “ये आरोप ऐतिहासिक तथ्यों और तर्क से परे हैं. पाकिस्तान और अमेरिका के साल 1954 से सकारात्मक संबंध रहे हैं, और ऐसे आरोप इन संबंधों को कमजोर कर सकते हैं.”
पाकिस्तान ने कहा कि उसने “अमेरिका के खिलाफ कभी भी कोई बुरी मंशा नहीं रखी और ये तथ्य आज भी सच है.”
अमेरिका के उप राष्ट्रीय सलाहकार पर भड़का पाकिस्तान
अमेरिकी अधिकारी के मिसाइल क्षमताओं को लेकर दिए गए बयान को पाकिस्तान ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने कहा, “ये आरोप बेबुनियाद हैं. ऐसे बयानों से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों को नुकसान पहुंच सकता है.”
पाकिस्तान ने कहा, “हम अपनी रणनीतिक क्षमताओं को विकसित करने के अधिकार पर कोई समझौता नहीं करेंगे. हालांकि पाकिस्तान ने यह भी कहा कि वह अमेरिका के साथ सुरक्षा और क्षेत्रीय स्थिरता से जुड़े सभी मुद्दों पर रचनात्मक संवाद के लिए तैयार है.”
अमेरिका को भी निशाना बना सकता है पाकिस्तान: फाइनर
अमेरिका के डिप्टी एनएसए ने कहा है कि “पाकिस्तान के एडवांस मिसाइल प्रोग्राम, यानी लंबी दूरी तक मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों के प्रोग्राम से अमेरिका को भी खतरा है.”
फाइनर का दावा है कि “पाकिस्तान ने इससे जुड़ी तकनीक हासिल कर ली है. इस तकनीक से बनी मिसाइलें एशियाई देशों के अलावा अमेरिका तक हमला कर सकती हैं. पाकिस्तान अमेरिका के लिए चुनौती बन सकता है.”