पाकिस्तान और अफगानिस्तान की सीमा पर भयंकर तनाव है. सीमा पर सेना और टीटीपी के लड़ाकों में जबरदस्त गोलीबारी हुई है. पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक के बाद 15000 से ज्यादा तालिबान के लड़ाके सीमा पर पहुंच गए हैं तो टीटीपी (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान) ने कई जगह पाकिस्तान पर जवाबी कार्रवाई की है. टीटीपी के हमले में एक पाकिस्तानी मेजर की मौत हो गई है.
पाकिस्तानी सेना ने बयान जारी करके माना है कि टीटीपी की ओर से कई हमले हुए हैं और उत्तरी वजीरिस्तान में मेजर रैंक के अधिकारी की मौत हो गई है. पैशावर और क्वेटा में पाकिस्तानी सेना और वायुसेना अलर्ट पर है.
टीटीपी ने लिया बदला, पाकिस्तानी मेजर की मौत
पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक के बाद अफगानिस्तान सीमा पर गोलीबारी की आवाजें सुनी जा रही हैं. टीटीपी लगातार पाकिस्तानी सेना पर फायरिंग कर रहा है, तो पाकिस्तान भी जवाबी कार्रवाई कर रहा है. तालिबानी और पाकिस्तानी सेना के बीच कुर्रम सीमा पर जमकर गोलीबारी हुई है.
पाकिस्तानी सेना ने एक बयान जारी करके माना है कि टीटीपी की ओर से कई हमले हुए हैं और मेजर रैंक के अधिकारी की मौत हो गई है. पाकिस्तानी सेना ने यह भी दावा किया कि 13 आतंकी मारे गए हैं. पाकिस्तानी सेना पर हमले की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
तालिबान ने किया तलब, पाकिस्तान को दी चेतावनी
अफगानिस्तान के भीतर बरमल जिले में पाकिस्तानी हवाई हमलों में 46 लोगों की मौत और 6 के घायल होने के बाद पाकिस्तान और अफगानिस्तान में तनातनी है. अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने काबुल में पाकिस्तानी दूतावास के प्रभारी को तलब कर आपत्ति दर्ज करवाई है.
अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हाफिज जिया अहमद ने कहा, “पाकिस्तानी सेना ने उनके देश में घुसकर अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन किया है. उसने पाकिस्तानी दूतावास को संदेश दिया कि इस कदम से दोनों देशों में भरोसा घटा है.”
अफगानिस्तानी विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तानी दूतावास को सीधे-सीधे निशाना साधते हुए कहा है कि “जानबूझकर किए गए इस प्रयास से दोनों देशों के संबंधों में काफी तनाव पैदा हुआ है और तालिबान इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दर्ज कराएगा. अफगानिस्तान अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है.” अफगानिस्तानी विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान को गंभीर नतीजे होने की चेतावनी दी है.
पाकिस्तान के क्या हैं अफगानिस्तान पर आरोप
पाकिस्तान ने अफगानिस्तान तालिबान पर आतंकवादियों को शरण देने का आरोप लगाया है. पाकिस्तान का मानना है कि उनके देश में जो आतंकी वारदातें होती हैं, उसके पीछे अफगानिस्तान में शरण लिए हुए टीटीपी के आतंकी हैं. पाकिस्तानी सरकार ने कई बार तालिबान से टीटीपी के आतंकियों को लेकर आपत्ति जताई है लेकिन तालिबानी प्रशासन का कहना है कि ये आतंकी उसकी सीमा में नहीं हैं.
दरअसल तालिबानी शासन पाकिस्तान पर इसलिए भी भड़का हुआ है क्योंकि पाकिस्तानी एयरस्ट्राइक ऐसे वक्त में की गई जब अफगान मामलों के उसके विशेष दूत काबुल में मौजूद थे. तालिबान का मानना है कि बातचीत की आड़ में बरगलाकर पाकिस्तान ने पीठ में छुरा घोंपा है.