भारतीय एजेंसियों के खौफ से कांप रहा है भारत के खिलाफ जहर उगलने वाला खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू. सोशल मीडिया पर पन्नू का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर वर्क-आउट करते दिखाई दे रहा है.
वीडियो से साफ है कि भारत को गीदड़भभकी देने वाले, महाकुंभ में धमकी देने वाले, कभी भारतीय एयरपोर्ट तो कभी संसद को उड़ाने की धमकी देने वाले खालिस्तानी आतंकी और ‘सिख फॉर जस्टिस’ का कर्ताधर्ता गुरपतवंत सिंह पन्नू इस कदर डरा हुआ है कि हर जगह बुलेटप्रूफ जैकेट पहने रहता है.
भारत का मोस्टवांटेड पन्नू घबराया, वीडियो देखकर छूट जाएगी हंसी
पाकिस्तान में एक के बाद एक भारत विरोधी आतंकियों के मारे जाने, कनाडा में मोस्टवांटेड हरदीप सिंह निज्जर की हत्या और अब अमेरिका में ट्रंप के सत्ता में आने से गुरपतवंत सिंह पन्नू की शामत आ गई है. 20 जनवरी को जब डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह था, तब वहां खालिस्तानी नारेबाजी करते शपथ समारोह में दिखा था पन्नू.
पन्नू ने अपना वीडियो वायरल करके ये दिखाने की कोशिश की थी कि वो ट्रंप प्रशासन के करीब है, उसका बाल भी बांका नहीं हो सकता. लेकिन दो महीने के अंदर पन्नू की ये हालत हो गई है कि वो जहां कहीं भी जा रहा है, बुलेटप्रूफ जैकेट पहने रहता है. यहां तक कि जिम में भी बुलेटप्रूफ जैकेट पहन कर ही कसरत कर रहा है. उसका साथी भी बुलेटप्रूफ जैकेट पहने नजर आ रहा है. (https://x.com/FrontalForce/status/1901505224164147696)
यूजर्स ने किया गुरपतवंत सिंह पन्नू को ट्रोल
खालिस्तानी आतंकी पन्नू का खूब मजाक उड़ा रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में कोई लिख रहा है कि “पन्नू को इतना डरा देखकर अच्छा लगा”, तो कोई लिख रहा है कि “पन्नू की सांसें उखड़ रही हैं”. एक यूजर ने लिखा, “इसे कहते हैं मौत से पहले मरना.” एक यूजर ने पन्नू के वीडियो पर लिखा “ये वही शख्स है जो बहुत शेखी बघारता था, लेकिन हकीकत है कि ऐसे लोग टॉयलेट में भी बुलेटप्रूफ पहनकर जाते हैं.”
कौन है पन्नू, जिसके चलते पड़ी थी भारत-अमेरिका में दरार
गुरपतवंत सिंह पन्नू खालिस्तानी संगठन सिख फॉर जस्टिस का चीफ है. पन्नू भारत का मोस्टवांटेड आतंकी है. भारत सरकार ने साल 2020 में पन्नू को आतंकी घोषित करने के साथ ही उसके संगठन को बैन कर दिया था. पन्नू के पास अमेरिका के साथ-साथ कनाडाई नागरिकता भी है.
साल 2023 में जब पन्नू पर अमेरिका में जानलेवा हमला हुआ था, तब बाइडेन प्रशासन ने हमले के पीछे भारतीय एजेंसियों पर आरोप लगाए थे, जिसके बाद भारत के साथ रिश्ते डगमगा गए थे. अमेरिका में उस वक्त बाइडेन प्रशासन ने एनएसए अजीत डोवल के खिलाफ वारंट जारी कर दिया था. पन्नू ने हाल ही में राम मंदिर उड़ाने की धमकी दी थी.
राजनाथ सिंह ने तुलसी गबार्ड के सामने उठाया खालिस्तानियों का मुद्दा
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली आई तुलसी गबार्ड के सामने प्रमुखता से भारत में बैन खालिस्तानी संगठन एसएफजे का मुद्दा उठाया है, क्योंकि इस संगठन का चीफ गुरपतवंत सिंह पन्नू आए दिन भारत के खिलाफ साजिश रचता है. राजनाथ सिंह ने तुलसी गबार्ड के सामने खालिस्तानी संगठन पर कड़े एक्शन की मांग की है.
इसी महीने 9 मार्च को कैलिफोर्निया में एक हिंदू मंदिर पर खालिस्तानी प्रदर्शनकारियों ने बीएपीएस के मंदिर पर हमला किया था और भारत विरोधी नारेबाजी की थी. हिंदुओं को धमकाते हुए अमेरिका छोड़ देने को कहा था. कैलिफोर्निया से 10 दिन पहले न्यूयॉर्क में भी मंदिर में अटैक किया गया था. इसके अलावा खालिस्तानी समर्थकों ने भारत के खिलाफ जनमत संग्रह का भी आयोजन किया है. भारत की मांग है कि ट्रंप प्रशासन पन्नू समेत भारत विरोधी खालिस्तानियों पर कार्रवाई की जाए.