Breaking News Conflict India-Pakistan Kashmir

मोदी ने सऊदी दौरा बीच में छोड़ा, ट्रंप और पुतिन ने भेजा संदेश

पहलगाम में हुए बड़े आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना सऊदी अरब का दौरा बीच में ही छोड़ दिया है. पीएम मोदी भारत वापस आ रहे हैं. वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हों या फिर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, इजरायल से लेकर तमाम वैश्विक नेताओं ने भारत के साथ आतंक के खिलाफ लड़ने की प्रतिबद्धता जताई है. डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. 

पीएम मोदी ने बीच में छोड़ा अपना सऊदी अरब दौरा

प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार दोपहर ही सऊदी अरब के ऐतिहासिक शहर जेद्दा पहुंचे थे. पीएम मोदी और क्राउन प्रिंस के बीत कई मुद्दों पर सहमति होने वाली थी, लेकिन इस बीच बेहद ही परेशान होने वाली खबर आई. आतंकियों ने पहलगाम में टूरिस्ट पर हमला कर दिया. ये हमला इतना बड़ा था कि एक-दो नहीं बल्कि 16 से ज्यादा पर्यटकों की मौत हो गई. पीएम मोदी, जेद्दा से ही लगातार पल-पल की जानकारी लेते रहे और निर्देश देते रहे. पीएम मोदी ने बीच में ही अपना दौरा छोड़ दिया है और सऊदी अरब से लौट रहे हैं.

कश्मीर से आई खबर चिंता बढ़ाने वाली है: डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म द ट्रूथ पर लिखा, “कश्मीर से बहुत परेशान करने वाली खबर आई है. आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ अमेरिका मजबूती से खड़ा है, हम मारे गए लोगों की आत्मा की शांति और घायलों के स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी और भारत के लोगों को हमारा पूरा समर्थन और गहरी सहानुभूति है. हमारी संवेदनाएं आप सभी के साथ हैं.”

हम भारत के साथ, जिम्मेदार अपराधियों को उचित सजा मिलेगी: पुतिन

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. रूस दूतावास ने राष्ट्रपति पुतिन के हवाले से लिखा, “कृपया पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के दुखद परिणामों पर अपनी संवेदनाएं स्वीकार करें, जिसके शिकार नागरिक थे – कई देशों के नागरिक. इस क्रूर अपराध का कोई औचित्य नहीं है. हम उम्मीद करते हैं कि इसके जिम्मेदारों और अपराधियों को उचित सजा मिलेगी. मैं आतंकवाद के सभी रूपों और अभिव्यक्तियों से लड़ने में भारतीय भागीदारों के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता को दोहराना चाहूंगा.”

आतंक के खिलाफ भारत के साथ है इजरायल- गिदोन सार

पहले इजरायली दूतावास और फिर इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने इस घटना को वीभत्स बताते हुए निंदा की है. गिदोन सार ने हमले में मारे गए लोगों के प्रति दुख व्यक्त करते हुए कहा कि “इजरायल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत के साथ है.”

यूएई ने हमले की कड़ी निंदा की

संयुक्त अरब अमीरात ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की है. यूएई के विदेश मंत्रालय ने कहा, “यूएई इन आपराधिक कृत्यों की कड़ी निंदा करता है और अंतर्राष्ट्रीय कानून के उल्लंघन में सुरक्षा और स्थिरता को कमजोर करने के उद्देश्य से हिंसा और आतंकवाद के सभी रूपों को स्थायी रूप से अस्वीकार करता है.”

पहलगाम में हुए आतंकी हमलों से हम दुखी हैं:यूक्रेन

यूक्रेन के दूतावास ने कहा, पहलगाम आतंकी हमले से बेहद दुखी हैं. हम रोजाना आतंकी हमले का शिकार होते हैं और किसी भी तरह के आतंकवाद की निंदा करते हैं. जब निर्दोष लोगों की मौत होती है तो इससे असहनीय पीड़ा होती है. हमला करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

अर्जेंटीना, सिंगापुर, ईरान ने जताई भारत से प्रतिबद्धता

भारत में अर्जेंटीना के राजदूत मारियानो कैसियानो ने कहा कि उनका देश इस समय भारत के साथ है. हर तरह के आतंकवाद, अतिवाद और कट्टरता की निंदा करते हैं. वहीं सिंगापुर के दूतावास ने भी हमले की निंदा की है.

भारत में ईरान के दूतावास ने एक्स पोस्ट में लिखा, “इस्लामी गणराज्य ईरान का दूतावास जम्मू और कश्मीर के पहलगाम शहर में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता है, जिसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में निर्दोष लोग मारे गए और घायल हुए. हम भारत सरकार और भारत के लोगों, विशेष रूप से इस हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं.”

इन दिनों भारत के दौरे पर आए अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने भी आतंकी हमले पर बयान दिया है. जेडी वेंस ने एक्स पर लिखा, “उषा और मैं भारत के पहलगाम में हुए विनाशकारी आतंकवादी हमले के पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं. पिछले कुछ दिनों में, हम इस देश और इसके लोगों की खूबसूरती से अभिभूत हैं. इस भयानक हमले पर शोक जताते हुए हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके साथ हैं.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.