Breaking News Conflict India-Pakistan Islamic Terrorism Kashmir

हर भारतीय का खून खौल रहा, मोदी का भरोसा, न्याय जरूर होगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहलगाम नरसंहार पर एक बार फिर से पाकिस्तानी आतंकियों और उनके आकाओं को दिया है कड़ा संदेश. 48 घंटे में दूसरी बार पीएम मोदी ने पीड़ित परिवारों समेत पूरे देशवासियों को आश्वासन दिया.

पीएम मोदी ने कहा है कि “न्याय मिलेगा, न्याय मिलकर ही रहेगा. हमले के दोषियों और साजिश रचने वालों को कठोरतम जवाब दिया जाएगा. आतंकवाद के खिलाफ हम निर्णायक लड़ाई लड़ेंगे. दुनिया के बड़े देश आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमारे साथ हैं.”

हर भारतीय का खून खौल रहा है, हमें अपने संकल्पों को मजबूत करना है:पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “मन में गहरी पीड़ा है. 22 अप्रैल को पहलगाम में हुई आतंकी वारदात ने देश के हर नागरिक को दुख पहुंचाया है. पीड़ित परिवारों के प्रति हर भारतीय के मन में गहरी संवेदना है.  भले वो किसी भी राज्य का हो, वो कोई भी भाषा बोलता हो, लेकिन वो उन लोगों के दर्द को महसूस कर रहा है, जिन्होंने इस हमले में अपने परिजनों को खोया है. मुझे एहसास है, हर भारतीय का खून, आतंकी हमले की तस्वीरों को देखकर खौल रहा है. हमें देश के सामने आई इस चुनौती का सामना करने के लिए अपने संकल्पों को मजबूत करना है. हमें एक राष्ट्र के रूप में दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रदर्शन करना है. आज दुनिया देख रही है, इस आतंकी हमले के बाद पूरा देश एक स्वर में बोल रहा है.”

पहलगाम हमला आतंक के सरपरस्तों की हताशा दिखाता है: पीएम मोदी

पीएम मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में कहा, “पहलगाम में हुआ आतंकी हमला, आतंक के सरपरस्तों की हताशा को दिखाता है, उनकी कायरता को दिखाता है. ऐसे समय में जब कश्मीर में शांति लौट रही थी, स्कूल-कॉलेजों में एक वाइब्रेंसी थी, निर्माण कार्यों में अभूतपूर्व गति आई थी, लोकतंत्र मजबूत हो रहा था, पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हो रही थी. देश के दुश्मनों को, जम्मू-कश्मीर के दुश्मनों को ये रास नहीं आया. आतंकी और आतंक के आका चाहते हैं, कश्मीर फिर से तबाह हो जाए और इसलिए इतनी बड़ी साजिश को अंजाम दिया. आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में देश की एकता, 140 करोड़ भारतीयों की एकजुटता, हमारी सबसे बड़ी ताकत है. यही एकता, आतंकवाद के खिलाफ हमारी निर्णायक लड़ाई का आधार है.”

जो भारत में आक्रोश वही आक्रोश पूरी दुनिया में है:पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, “भारत के हम लोगों में जो आक्रोश है, वो आक्रोश पूरी दुनिया में है. इस आतंकी हमले के बाद लगातार दुनिया भर से संवेदनाएं आ रही हैं. मुझे भी वैश्विक नेताओं ने फोन किए हैं, पत्र लिखे हैं, संदेश भेजे हैं. इस जघन्य तरीके से किए गए आतंकी हमले की सब ने कठोर निंदा की है. पूरा विश्व, आतंकवाद के खिलाफ हमारी लड़ाई में, 140 करोड़ भारतीयों के साथ खड़ा है. मैं पीड़ित परिवारों को फिर भरोसा देता हूं कि उन्हें न्याय मिलेगा, न्याय मिलकर रहेगा. इस हमले के दोषियों और साजिश रचने वालों को कठोरतम जवाब दिया जाएगा.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.