July 5, 2024
XYZ 123, Noida Sector 63, UP-201301
Alert Breaking News Classified Reports

पोखरण में पीएम मोदी देखेंगे ‘भारत-शक्ति’

अगले हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के पोखरण में होंगे. मौका होगा देश की सेना के तीनों अंगों यानी थलसेना, वायुसेना और नौसेना की साझा शक्ति प्रदर्शन का. इस बेहद ही खास  ट्राई-सर्विस फायर पावर डेमो को नाम दिया गया है ‘भारत-शक्ति’.

जानकारी के मुताबिक, 12 मार्च को पीएम मोदी पोखरण फील्ड फायरिंग रेंज में ‘भारत-शक्ति’ एक्सरसाइज के जरिए सेना के तीनों अंगों की ताकत का जायजा लेंगे. इस एक्सरसाइज का आदर्श-वाक्य है ‘स्वदेशीकरण से सशक्तिकरण’. माना जा रहा है कि इस युद्धाभ्यास में स्वदेशी और मेक इन इंडिया के तहत देश में ही निर्मित हथियारों और एयरक्राफ्ट का शक्ति-प्रदर्शन किया जाएगा. एक्सरसाइज को थलसेना आयोजित कर रही है और बाकी दोनों अंग वायुसेना और नौसेना भी शामिल रहेंगी (https://x.com/adgpi/status/1765962188076793859?s=20).

भारत शक्ति इंटीग्रेटेड ट्राई-सर्विस लाइव फायर एंड मैन्युवर एक्सरसाइज में देश में ही निर्मित बीएमपी व्हीकल, आर्मर्ड पर्सनल कैरियर, टैंक, के-9 वज्र तोप, पिनाका मिसाइल की फायरिंग देखनी को मिलेगी तो स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (एलसीए) तेजस और रूद्र अटैक हेलीकॉप्टर भी आसमान से आग बरसाते दिखाई पड़ेंगे. इस दौरान अरब सागर में भारतीय नौसेना के युद्धपोत और एयरक्राफ्ट कैरियर पर तैनात फाइटर जेट भी ड्रिल में हिस्सा लेंगे. 

ये पहली बार है कि प्रधानमंत्री सेना के तीनों अंगों की साझा और एकीकृत एक्सरसाइज की समीक्षा करेंगे. पीएम मोदी ट्राई-सर्विस ज्वाइंटनेस और इंटीग्रेशन के पक्षधर रहे हैं. यही वजह है कि पीएम मोदी थलसेना वायुसेना और नौसेना की अलग-अलग कमांड की बजाए ज्वाइंट थिएटर कमांड बनाने पर जोर देते आए हैं. लेकिन पिछले दस सालों में ये संभव नहीं हो पाया है. तत्कालीन सीडीएस जनरल रावत की हेलीकॉप्टर क्रैश में आकस्मिक मृत्यु से थियेटर कमांड बनाने का कार्य थोड़ा सुस्त पड़ गया है. ऐसे में भारत-शक्ति एक्सरसाइज बेहद अहम हो जाती है. 

पिछले महीने भारतीय वायुसेना ने पोखरण में ही अपनी सबसे बड़ी फायर पावर एक्सरसाइज ‘वायु-शक्ति’ का आयोजन किया था. लेकिन उसमें स्वदेशी एलसीए सहित वायुसेना के रफाल, सुखोई, मिराज 2000 इत्यादि फाइटर जेट ने हिस्सा लिया था (https://youtu.be/UkW2zIxZF8w?si=nerQn_TuenRvXKhH)

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction