75 वें गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 80 सैनिकों को वीरता पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है. इनमें से 12 सैनिकों को मरणोपरांत ये पुरस्कार दिया जाएगा. 06 बहादुर सैनिकों (तीन मरणोपरांत) को शांति काल के दूसरे सबसे बड़े वीरता पुरस्कार, कीर्ति चक्र से नवाजा गया है. 16 सैनिकों को (दो मरणोपरांत) तीसरे सबसे बड़े मेडल, शौर्य चक्र से नवाजा जाएगा.
रक्षा मंत्रालय द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक, मेजर दिग्विजय सिंह रावत, मेजर दीपेंद्र विक्रम बसनेत, कैप्टन अंशुमन सिंह (मरणोपरांत), हवलदार पवन कुमार यादव, हवलदार अब्दुल माजिद (मरणोपरांत) और सिपाही पवन कुमार (मरणोपरांत) को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जाएगा.
कीर्ति चक्र से सम्मानित होने वालों में आठ भारतीय सेना से जुड़े ऑफिसर और सैनिक शामिल हैं तो दो वायुसेना, तीन जम्मू कश्मीर पुलिस और एक सीआरपीएफ से हैं. 53 सैनिकों को सेना मेडल (वीरता), चार को वायुसेना मेडल (वीरता) और एक को नौ सेना मेडल (वीरता) दिए जाने का ऐलान किया गया है.
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक 311 सैन्य अफसर और सैनिकों को परम विशिष्ट सेवा मेडल, उत्तम युद्ध मेडल, अति-विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल और सेना मेडल (कर्तव्य के प्रति निष्ठा) जैसे डिफेंस डेकोरेशन से अलंकृत करने की घोषणा की गई है.
ReplyForwardAdd reaction |
ReplyForwardAdd reaction |
ReplyForwardAdd reaction |