Alert Breaking News Reports Russia-Ukraine War

पुतिन ने मांगी माफी, प्लेन क्रैश हुआ था कज़ाखिस्तान में

कज़ाखिस्तान में हुए अजरबैजान के हवाई जहाज हादसे पर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने माफी मांगी है. हालांकि रूस ने साफ तौर पर ये स्वीकार नहीं किया है कि एयर डिफेंस सिस्टम का वजह से हादसा हुआ है. अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से फोन पर बातचीत में पुतिन ने प्लेन क्रैश के लिए रशियन एयर-स्पेस में हुए हादसे को लेकर खेद जताया.

बुधवार को कज़ाखिस्तान के एक्टाऊ शहर के करीब अजरबैजान से रूस के ग्रोज्नी (चेचन्या) जा रहा विमान हादसे का शिकार हो गया था. हादसे में 38 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 24 लोग गंभीर तौर पर घायल हुए थे. 

पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति से मांगी माफी

रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने सीधे अजरबैजान के राष्ट्रपति को फोन करके  प्लेन क्रैश के लिए माफी मांग ली है. रूस के राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने जारी बयान में कहा, “पुतिन ने इस घटना के लिए अलीयेव से माफी मांगी है. पुतिन ने इसे ‘रूसी हवाई क्षेत्र में हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना’ करार दिया. पुतिन ने पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की.

क्रेमलिन के मुताबिक,” ग्रोज्नी में उस समय यूक्रेनी ड्रोन हमले हो रहे थे, जिसके कारण रूस की हवाई रक्षा प्रणालियों को सक्रिय किया गया था. बुधवार को यूक्रेन ड्रोन हमले के कारण ग्रोज्नी के करीब एयर डिफेंस सिस्टम ने गोलीबारी की थी.” हालांकि क्रेमलिन ने ये सीधे तौर पर नहीं माना है कि हादसा, उनके ही एयर डिफेंस सिस्टम के मिसाइल से हुआ है.

हादसे की जांच जारी, फिर पुतिन ने क्यों मांगी माफी?

बुधवार को विमान फ्लाइट जे2-8243 ने अजरबैजान की राजधानी बाकू से रूस के ग्रोज्नी के लिए उड़ान भरी थी. विमान ने दक्षिणी रूस के ग्रोज्नी शहर में लैंडिंग की कोशिश की. लेकिन रूसी एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने विमान को ग्रोज्री में लैंडिग की इजाजत नहीं दी. कहा गया कि ग्रोज्नी में विजीबिलेटी कम है.

इसके बाद विमान कैस्पियन समंदर के करीब कज़ाखिस्तान के एक्टाऊ पहुंच गया और लैंडिंग के लिए चक्कर लगाने लगा. अचानक विमान एक ओर झुका और हादसे का शिकार हुआ. विमान गिरते ही आग लग गई. हालांकि कई यात्रियों को हादसे में बचा लिया गया था.

शुरुआत में विमान पर बने होल को देखकर दावा किया गया था कि हादसा किसी एंटी एयरक्राफ्ट गन के अटैक के चलते हुआ है. यूक्रेन ने भी दावा किया था कि उनके ड्रोन को निशाना बनाने के दौरान रूस ने गलती से यात्री विमान को टारगेट किया.

हादसा जिस वक्त हुआ, उस वक्त अजरबैजान के राष्ट्रपति खुद रूस जा रहे थे. अलीयेव को सेंट पीटर्सबर्ग में राष्ट्रपति पुतिन से मिलना था. लेकिन हादसे के बाद वो रूस यात्रा बीच में छोड़कर और पुतिन से मिले बिना ही बाकू लौट गए थे.

अजरबैजान ने मामले की आपराधिक जांच भी शुरु कर दी थी. हादसे के बाद शुक्रवार को ही अजरबैजान ने रूस के लिए अपनी सभी यात्री विमानों को रद्द कर दिया था. पर अब शनिवार को पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति से फोन करके माफी मांग ली है. 

विरोधियों को चुप कराने के लिए पुतिन ने मांगी माफी!

दरअसल विमान हादसे में पुतिन माफी इसलिए मांग रहे हैं क्योंकि हादसे का शिकार विमान एक यात्री विमान था. युद्ध के दौरान भी यात्री विमान को निशाना बनाना बिलकुल भी स्वीकार नहीं किया जा सकता. कभी ना कभी लोगों के सामने सच आ ही जाएगा पर अगर रूस से खुद से गलती स्वीकार नहीं की तो यूएन में रूस को कटघरे में खड़ा किया जा सकता है. इसलिए पुतिन ने खुद ही गलती मानकर विरोधियों को चुप कराने की कोशिश की है. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.