Alert Breaking News Classified Documents Russia-Ukraine War

Bus of Spies: पुतिन और बाइडेन पहुंचे एयरपोर्ट

शीत युद्ध के बाद के सबसे बड़ी जासूसों की अदला-बदली पूरी होते ही रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने खुद एयरपोर्ट पर पहुंच कर अपने-अपने देशों के कैदियों का स्वागत किया. रूस की एक महिला कैदी अपनी बेटी के साथ जैसे ही प्लेन से नीचे उतरी, पुतिन को देखकर रोने लगी. जबकि अमेरिकी कैदियों ने प्लेन में अपने फ्लैग के साथ तस्वीर साझा की. रूस और अमेरिका ने कुल मिलाकर 24 कैदियों की अदला-बदली की है.

रूस की खुफिया एजेंसी, एफएसबी (फेडरल सिक्योरिटी ब्यूरो) ने तुर्की की राजधानी अंकारा के एयरपोर्ट पर कैदियों के अदला-बदली की वीडियो जारी की. इन वीडियो में दोनों पक्ष के कथित जासूस बस में बैठकर अपने अपने देश के हवाई जहाज में बैठने के लिए जाते हुए दिखाई पड़ रहे हैं.

शीत युद्ध के बाद अमेरिका और रूस के बीच कैदियों की सबसे बड़ी अदला-बदली को गुरुवार को अंकारा एयरपोर्ट पर अंजाम दिया गया. तुर्की की मध्यस्थता से हुई इस डील में रूस ने अमेरिका के 13 कैदियों को रिहा किया है. रूस के मित्र-देश बेलारूस ने भी समझौते के तहत एक जर्मन हिट-मैन को रिहा किया है. बदले में अमेरिका (और मित्र-देशों) ने आठ रूसी नागरिकों को रिहा किया गया है. (https://x.com/neeraj_rajput/status/1819279573860950170)

रिहा किए गए रूसी नागरिकों में एक पति-पत्नी का जोड़ा और उनके दो बच्चे भी शामिल हैं. इस तरह कुल मिलाकर 24 लोगों (कैदियों) की अदला-बदली को अंजाम दिया गया. (https://x.com/FinalAssault23/status/1819244770553626644)

जिन रूसी नागरिकों को रिहा किया गया है उसमें पुतिन का करीबी और एफएसबी का एजेंट वेदिम क्रासिकोव भी शामिल है. वेदिम को जर्मनी में वर्ष 2019 में एक चेचन विद्रोही की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. इसके अलावा स्लोवेनिया में रुस के लिए जासूसी करने वाले दंपति को भी रिहा किया गया है.

रूसी नागरिकों में एक आईटी स्पेशलिस्ट भी है जिसपर अमेरिका ने हैकिंग और बैंकों से लाखों डॉलर की धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया था. साथ ही वर्ष 2021 में स्विट्जरलैंड में गिरफ्तार किए गया रूसी बिजनेसमैन (शेयर मार्केट ट्रेडर) भी है जिसे अमेरिका को प्रत्यर्पण कर दिया गया था. इस्टोनिया में गिरफ्तार एक रुसी आर्म्स डीलर भी इस लिस्ट में शामिल है जिसे अमेरिका प्रत्यर्पण कर दिया गया था. नोर्व में गिरफ्तार एक रुसी एजेंट भी जो ब्राजील के टीचर के तौर पर अपनी पहचान छिपा कर ऑपरेट कर रहा था. वर्ष 2022 में पौलेंड में गिरफ्तार एक स्पेनिश पत्रकार भी इस लिस्ट में शामिल है जो रुसी विरोधी गतिविधियों पर नजर रखता था. (https://x.com/neeraj_rajput/status/1819280937131430163)

रुस ने जिन 13 अमेरिकी नागरिकों को रिहा किया है, उनमें वॉल स्ट्रीट जर्नल का पत्रकार इवान गेर्शकोविच शामिल है जिसे पिछले महीने ही जासूसी के आरोप में रूस की एक अदालत ने 16 साल की सजा सुनाई थी. कनाडा में जन्मा एक पूर्व यूएस मरीन पॉल व्हीलन को भी रिहा किया गया है. इसके अलावा अलसु (रेडियो जर्नलिस्ट), व्लादिमीर कारा (पत्रकार), रुसी सैनिकों का डाटा चुराकर भागने वाला जर्मन नागरिक केविन लिक, सीरिया में रूसी सेना की जानकारी लीक करने वाला राजनीतिक कंसलटेंट डिमूरी वोरोनिन, ओपन रशिया नाम की संस्था चलाने वाला आंद्रेई, मानवाधिकार के नाम पर रूसी आर्म्ड फोर्सेज को बदनाम करने वाले ओलेग को भी रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने रिहा किया है.  (https://x.com/neeraj_rajput/status/1819289823334789229)

रुसी मीडिया के मुताबिक, इन 13 अमेरिका कैदियों में अधिकतर सीआईए (अमेरिका खुफिया एजेंसी) के पेयरोल पर थे. अमेरिका पहुंचते ही बाइडेन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सभी कैदियों का स्वागत किया.

रुसी खुफिया एजेंसी एफएसबी ने अमेरिकी कैदियों का भी वीडियो जारी किया है जिसमें वे बस में बैठे हुए हैं. फिर उन सभी को प्लेन में बिठाया गया है. अंकारा एयरपोर्ट पर अदला-बदली के समय एफएसबी के एजेंट उन्हें पूरी तरह सुरक्षा घेरे में लिए हुए थे. सभी एजेंट्स ने अपने चेहरे को मफलर के जरिए छिपाया हुआ था.