रूस की राजधानी मॉस्को में सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल असद को जहर देकर मारने की कोशिश का दावा किया गया है. दावा रूस के एक पूर्व जासूस की ओर से किया गया है. कहा जा रहा है कि असद को उनके ही घर में धीमा जहर दिया जा रहा है, जिसके बाद अचानक से रविवार को असद की तबीयत बिगड़ गई.
सीरिया में तख्तापलट के बाद से ही असद अपने परिवार के साथ मास्को में राजनीतिक शरण ले रखी है.
मास्को में असद को जान से मारने की कोशिश
रूस के एक पूर्व जासूस की ओर से चलाए जा रहे ऑनलाइन अकाउंट ‘जनरल एसवीआर’ के एक दावे से हड़कंप मच गया है. कहा गया है कि मास्को में असद की हत्या की कोशिश की गई है. असद को मारने के लिए जहर दिया गया था और अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद असद का दम घुटने लगा, खांसी आने लगी और शरीर नीला सा पड़ने लगा. फौरन अपार्टमेंट में ही इलाज शुरु किया गया, जिसके बाद असद की हालत स्थिर है. टेस्ट रिपोर्ट में असद के शरीर में जहर मिलने की पुष्टि की गई, जो कि हैरान करने वाला है.
असद को कौन मारना चाहता है, साजिश या सिर्फ कहानी?
सवाल ये है कि आखिर असद को किसने जहर दिया? क्या रूस में ही छिपा हुआ है उनका कोई दुश्मन, क्या सीरिया के विद्रोहियों के कहने पर असद को मारने की कोशिश हुई है या फिर असद को मारने के पीछे कोई निजी रंजिश है?
दरअसल 8 दिसंबर से असद रूस के राजनीतिक शरण में हैं. विद्रोहियों से बचते बचाते असद अपने परिवार के साथ मास्को पहुंचे थे. मास्को पहुंचने के बाद असद को लेकर तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही है. कुछ दिनों पहले ये खबर आई थी कि असद की ब्रिटिश नागरिक पत्नी असमा असद ने रूस में तलाक लेने की अर्जी लगाई है, क्योंकि असमा मॉस्को में खुश नहीं हैं और वो ब्रिटेन जाना चाहती हैं.
वहीं ये भी कहा गया कि मॉस्को में राजनीतिक शरण के बदले में रूस ने असद की सारी संपत्ति और पैसे ले लिए हैं. मॉस्को में शरण लेने के बाद से रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन द्वारा एक बार भी असद से मुलाकात ना करना भी सभी को हैरान कर रहा है. (मॉस्को पहुंचा असद का प्लेन, रूस में मिली शरण)
अब असद से जुड़ी तीसरी कहानी जहर देने की आई है. हालांकि रूस ने तलाक और संपत्ति की सारी खबरों को अफवाह करार दिया था. अब तक जहर दिए जाने के दावों पर रूस के अधिकारियों की ओर से कोई बयान नहीं आया है. अटकलें ये भी लगाई जा रही हैं कि कहीं पारिवारिक तनाव की वजह से ही तो असद को जहर नहीं दिया गया है. (ए व्हाइट Rose इन रशिया, सीरिया के बाद पारिवारिक उलझन में असद)