Breaking News Russia-Ukraine Viral Videos War

Russia Ukraine: दुनिया का बेस्ट योद्धा आया दुनिया के सामने

“तुम दुनिया के सबसे बेहतरीन योद्धा हो…तुमने मुझे मार दिया है, अब बस मुझे अपनी मां और आसमान गुडबाय कहने दो.” ये शब्द और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. रूस-यूक्रेन बैटलफील्ड से आए इस वीडियो ने एक बार फिर पूरी दुनिया का ध्यान युद्ध की विभीषिका के बीच एक सैनिक के जिंदा रहने की जंग और कोमल हृदय ने खींचा है.

दरअसल, इस वीडियो में एक यूक्रेनी सैनिक की यूनिफॉर्म पर बॉडीकैम लगा है. उस कैमरे से लड़ाई का पूरा दृश्य कैद हो जाता है. इस यूक्रेनी सैनिक की रूसी सैनिक से गुत्थम-गुथा की लड़ाई होती है. लड़ाई में रूसी सैनिक आखिर में यूक्रेनी सैनिक पर हावी हो जाता है. लेकिन इससे पहले का वीडियो भी बेहद रोमांचकारी है.

यूक्रेनी सैनिक के हाथ में एक राइफल है और दुश्मन के ठिकाने पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाता हुआ अंदर दाखिल हो रहा है. ऐसा प्रतीत होता है कि यूक्रेनी सैनिक के साथ दूसरे साथी भी थे जो आमने-सामने की गोलाबारी में या तो मारे गए या फिर घायल हो गए.

यूक्रेनी सैनिक का रूसी ठिकाने पर हमला

यूक्रेनी सैनिक को ऐसा लगता है कि रूसी बंकर में भी सभी सैनिक मारे गए हैं या ईका-दुका बचा है तो उन्हें भी खत्म कर सकता है. इसी इरादे से यूक्रेनी सैनिक एक बंकर नुमा छोटी सी इमारत में दाखिल हो जाता है. लेकिन इसी दौरान उसका मुकाबला एक निहत्थे रूसी सैनिक से हो जाता है.

इस दौरान ऐसा प्रतीत होता है कि यूक्रेनी सैनिक की गन की गोलियां खत्म हो गई हैं. ऐसे में यूक्रेनी सैनिक अपने चाकू से रूसी सैनिक पर हमला बोल देता है. दोनों सैनिकों में हाथापाई शुरू हो जाती है. दोनों सैनिक जमीन पर गिर जाते हैं.

निहत्था रूसी सैनिक पड़ा भारी

यूक्रेनी सैनिक ने जैसे ही अपने चाकू से रूसी सैनिक के गले पर वार करने की कोशिश की, रूसी सैनिक ने जमीन पर पड़े एक पत्थर के टुकड़े से जबरदस्त वार कर दिया. पत्थर के टुकड़े से यूक्रेनी सैनिक के हाथ से चाकू गिर जाता है.

रूसी सैनिक ने यूक्रेनी सैनिक के चाकू से उसी (यूक्रेनी) के सिर के पिछले हिस्से पर मार दिया. इसके बाद उसके सीने और गले पर भी चाकू से वार किया.

मां और आसमान को गुडबाय कहने की मांगी इजाजत

इतने वार से यूक्रेनी सैनिक ने हार मान ली और रूसी सैनिक के सामने गिड़गिड़ाने लगा कि “मुझे आसमान और अपनी मां को गुडबाय” बोलने दो, क्योंकि “मैं अब इतने वार से जिंदा नहीं बच पाऊंगा.”
यूक्रेनी सैनिक ने मरते-मरते, रूसी सैनिक को दुनिया का ‘सबसे बड़ा योद्धा’ भी करार दे दिया. (https://x.com/MaximIsaev79484/status/1874798205835293014)

रूसी सैनिक की पहचान साइबेरिया (पूर्वी रशिया) के यकूतिया इलाके के ग्रिगोरिव के तौर पर हुई है. ग्रिगोरिव के मुताबिक, ये एक ‘ऐतिहासिक’ लड़ाई थी, जो यूक्रेनी सैनिक के बॉडीकैम के चलते रिकॉर्ड हो गई. ग्रिगोरिव ने हाथों की लड़ाई से पहले दूसरे यूक्रेनी सैनिकों को भी मार गिराया था.

बेस्ट फाइटर ने क्या कहा

ग्रिगोरिव के मुताबिक, “याकूत्स को बचपन से ही सिखाया जाता है कि किसी भी विपरीत परिस्थिति हो, तुम्हें इंसान ही बने रहना है.” यही वजह है कि ग्रिगोरिव का कहना है कि “यूक्रेनी सैनिक पर आखिरी प्रहार नहीं किया. क्योंकि पूरा भरोसा था कि गले और सीने पर चाकू के वार के बाद जिंदा नहीं रहेगा.”

मौत के मुंह से निकलकर आने के बावजूद अधमरे दुश्मन पर आखिरी वार ना करने के चलते याकूती सैनिक को ‘मोर्टल-कॉम्बेट’ की संज्ञा दी जा रही है.

एलन मस्क को भी इसलिए पंसद है चाकू

रूसी सैनिक की इस बहादुरी पर एक्स के मालिक एलन मस्क ने भी कमेंट किया है एलन ने लिखा कि प्रथम विश्वयुद्ध का एक चाकू उसके ‘बेडरूम की वॉल’ पर भी लगी है. एलन ने कहा कि “अगर कभी जरूरत पड़े तो क्लोज-क्वार्टर में गन से ज्यादा बेहतर एक चाकू है.” (https://x.com/elonmusk/status/1875020490689118292)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *