July 5, 2024
XYZ 123, Noida Sector 63, UP-201301
Alert Breaking News Russia-Ukraine Viral Videos War

दुश्मन के हाथ पड़ने से अच्छा Shoot me !

रूस-यूक्रेन की जंग में दो ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें सैनिकों की अपने अपने देश के प्रति कर्तव्य-परायणता दिखती है. एक वीडियो रूसी सैनिक का है तो दूसरा वीडियो यूक्रेनी सैनिक का है. पिछले 2 साल से चल रहे रूस-यूक्रेन के युद्ध में कौन किस पर भारी पड़ रहा है ये अब तक किसी को सटीक जानकारी नहीं है. लेकिन युद्ध अभी थमता बिलकुल नजर नहीं आ रहा.  

घायल रूसी सैनिक ने अपने साथी से कहा “मुझे शूट कर दो”
पहले वायरल वीडियो में तीन रूसी सैनिक एक खाली मैदान में गश्त करते दिखे. अचानक यूक्रेन की ओर से एक छोटा सा ड्रोन उड़ता हुआ आता है. ड्रोन बीच वाले सैनिक पर हमला करता है. सैनिक से टकरा कर ड्रोन फट जाता है. यूक्रेन ऐसे ही छोटे छोटे कामकाजी ड्रोन (लोएटरिंग म्युनिशन) के जरिए रूसी सैनिकों को युद्ध के शुरुआत से ही टारगेट कर रहा है. 

ड्रोन हमले में बीच में चल रहा सैनिक बुरी तरह से जख्मी हो जाता है. मैदान के बीच बने कच्चे रास्ते पर गिर पड़ता है. इस दौरान बाकी दोनों सैनिक उसे बचाने की कोशिश करते हैं पर घायल सैनिक ने जो कहा उसके लिए हिम्मत और दिलेरी चाहिए. घायल सैनिक अपने साथी से इशारे में “खुद को गोली मार देने” के लिए कहता है. पीछे चल रहा साथी उसके पास आता है और अपनी असॉल्ट राइफल से घायल रूसी सैनिक की कनपटी पर प्वाइंट ब्लैंक रेंज से एक गोली मार देता है.

रूस के सामने सरेंडर करने वाले यूक्रेनी सैनिक पर अटैक
रूसी सैनिक के अलावा एक और वीडियो वायरल है. जिसमें ‘यूक्रेन का सैनिक कथित रूसी ठिकाने की ओर बढ़ता हुआ’ दिख रहा है. वीडियो में यूक्रेन का सैनिक घायल है और वो लड़खड़ाते कदमों से रूसी चौकी तक पहुँचने के लिए ड्रोन का पीछा करता हुआ दिख रहा है. बताया जा रहा है कि ड्रोन रूस का था जो यूक्रेनी सैनिक को रूसी चौकी तक पहुंचाने के लिए गाइड कर रहा था. बताया जा रहा है कि सैनिक ने सफेद झंडा लहराकर रूसी सेना के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. हालांकि, सैनिक के रूसी चौकी तक पहुँचने से पहले ही उसे मार दिया गया. खुद यूक्रेन सैनिकों ने ही अपने साथी सैनिक पर हमला कर दिया.

युद्ध भूमि में अपने साथी सैनिकों के हाथ ही क्यों मरते हैं घायल सैनिक?
दरअसल युद्ध और संघर्ष की स्थिति में सैनिक जब घायल होते हैं. तो उन्हे ये डर होता है कि कहीं दुश्मन देश के हत्थे ना चढ़ जाए. दुश्मन के हाथों टॉर्चर होने से बचने और अपने देश की सेना या उससे जुड़ी सीक्रेट बातों का राज न उगलने के लिए अक्सर जख्मी सैनिक इस तरह का कदम उठाते हैं, या तो वो खुद गोली मार लेते हैं, या अपने साथी सैनिकों से ऐसा करने के लिए कहते हैं.  

रूस-यूक्रेन की जिद में गवां रहे हैं सैनिक अपनी जान
रूस-यूक्रेन में पिछले ढाई साल में कितने सैनिकों की मौत हुई है, इसका सटीक आंकड़ा किसी के पास नहीं है. पर दोनों देश एक दूसरे के सैनिकों को मारने का दावा करते रहते हैं. यूक्रेन ने रूस के 5 लाख सैनिकों को मारने का दावा किया है तो रूस ने दावा किया है कि अकेले मई (2024) के महीने में ही यूक्रेन के 34 हजार सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया गया है. रुस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के मुताबिक, यूक्रेन के रूस से पांच गुना ज्यादा सैनिक इस जंग में अब तक मारे जा चुके हैं. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave feedback about this

  • Rating