कलवरी क्लास पनडुब्बियों के लिए 48 टॉरपीडो, इटली की कंपनी से करार
भारतीय नौसेना की पनडुब्बियों को मारक क्षमता बढ़ाने के लिए रक्षा मंत्रालय ने इटली की कंपनी से 48 टॉरपीडो खरीदने का करार किया है. इस सौदे की कुल कीमत 1896 करोड़ है. खास बात है कि ये कंपनी कभी वीवीआईपी हेलीकॉप्टर (अगस्ता वेस्टलैंड) घोटाले से जुड़ी इटली की ब्लैकलिस्ट कंपनी का हिस्सा थी. रक्षा मंत्रालय […]
