मॉरीशस का समुद्री-सर्वेक्षण करेगा भारत का जहाज
मॉरीशस के समुद्री तटों के सर्वे के लिए भारतीय नौसेना का आईएनएस सर्वेक्षण जहाज एक बार फिर पोर्ट लुइस पहुंच गया है. नौसेना के मुताबिक, मॉरीशस की मैरीटाइम एजेंसियों के साथ मिलकर आईएनएस सर्वेक्षण हिंद महासागर के इस देश के तटों का सर्वे करेगा. इस सर्वे से मॉरीशस के मैरीटाइम इंफ्रास्ट्रक्चर और तटों के विकास […]