जानिए Tushil की ताकत: कामोव हेलीकॉप्टर रहेंगे तैनात, युद्ध के लिए तैयार
सोमवार को रूस के कलिनिनग्राड में जिस आईएनएस तुशिल युद्धपोत को भारतीय नौसेना के जंगी बेड़े में शामिल किया गया है उसपर एंटी-सबमरीन वारफेयर में निपुण कामोव हेलीकॉप्टर को तैनात किया जाएगा. कामोव हेलीकॉप्टर भी रूस में बने हैं. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में तुशिल की कमीशनिंग सेरेमनी को कलिनिनग्राड के यंतर शिपयार्ड […]