बांग्लादेश के आजादी समारोह में पाकिस्तानी राजनयिकों के शामिल होने पर रोक (TFA Exclusive)
By Manish Shukla ’71 के युद्ध में भारत के हाथों हार का दर्द आज तक पाकिस्तान को सता रहा है. यही वजह है कि पाकिस्तान ने विदेशों में स्थित अपनी सभी दूतावास और राजनयिकों को आदेश जारी किया है कि बांग्लादेश आर्म्ड फोर्सेज डे से जुड़े किसी कार्यक्रम और समारोह में शामिल न हों. […]