अफ्रीकी देश चाड के राष्ट्रपति भवन पर बोको हराम के आतंकियों ने बड़ा हमला किया है. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने 18 हमलावरों को ढेर कर दिया. छह (06) हमलावरों को हिरासत में भी लिया गया है. वहीं एक सैनिक की भी मौत की खबर है.
ये हमला ऐसे समय में किया गया है जब थोड़ी देर पहले ही राजधानी एनजामेना में चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने चाड के अधिकारियों से मुलाकात की थी. हथियारों से लैस बोको हराम आतंकियों ने राष्ट्रपति भवन पर अंधाधुंध फायरिंग की. इतनी गोलीबारी हुई कि पूरा इलाका घंटों तक फायरिंग की आवाज से गूंज उठा.
चाड के विदेश मंत्री ने हमले पर जारी किया बयान
गोलीबारी के कुछ घंटों बाद चाड के विदेश मंत्री और सरकार के प्रवक्ता अब्देरमन कौलमल्लाह एक वीडियो में सैनिकों से घिरे और खुद हाथों में बंदूक लिए हुए दिखाई दिए.
कौलमल्लाह ने राष्ट्रपति भवन पर हुए आतंकी हमले पर बयान जारी किया है. विदेश मंत्री ने कहा, हमलावरों में 18 लोग मारे गए और छह घायल हुए. हमारे एक जवान की भी मौत हुई है. तीन घायल भी हुए हैं.
कौलमल्लाह के मुताबिक, सुरक्षाबलों ने बहादुरी दिखाते हुए आतंकियों को रोक लिया और डटकर मुकाबला किया. अब स्थिति पूरी तरह से कंट्रोल में है. अस्थिरता की साजिश को नाकाम कर दिया गया है. (https://x.com/Afrika_Stories/status/1877199528006217903)
हमले से कुछ घंटे पहले चीनी विदेश मंत्री से मिले थे राष्ट्रपति
गोलीबारी शुरू होने से कुछ घंटे पहले वांग यी ने चाड के राष्ट्रपति महामत इदरीस डेबी और दूसरे अधिकारियों से मुलाकात की थी. जिसके बाद राष्ट्रपति महामत ने बयान जारी करके कहा. चीन, चाड का एक महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार और भरोसेमंद दोस्त है. दोनों देशों के बीच संबंध आपसी सम्मान और पारस्परिक लाभ का है. चाड के राष्ट्रपति ने चीन के लिए कहा कि चीन विश्व निष्पक्षता और न्याय के लिए रचनात्मक भूमिका निभाता है.