पहलगाम में हुई आतंकी वारदात से पाकिस्तान का चेहरा बेनकाब हो गया है. पाकिस्तानी आर्मी चीफ जब खुलेआम आतंकियों को हिंदू-मुसलमान के नाम पर भड़काते हैं और कुछ ही घंटों में आतंकियों ने हिंदुओं को चुन-चुनकर मौत के घाट उतार डाला. चश्मदीदों और मृतकों के परिवारवालों ने जो कुछ बताया वो रूह कंपा देने वाला है. 26 पर्यटकों की मौत हो चुकी है, जिसमें 1 स्थानीय व्यक्ति भी शामिल है. जबकि 10 से ज्यादा पर्यटक घायल हुए हैं. मृतकों में नेवी के कमांडेट और एक आईबी के अफसर भी शामिल थे, जो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ छुट्टी मनाने के लिए पहलगाम के बैरसन घाटी पहुंचे थे. इस बीच उरी में घुसपैठ करने वाले 2 आतंकियों को मार गिराया गया है.
आतंकियों ने पर्यटकों को कलमा पढ़ने को कहा
आतंकी हमले से बचे पर्यटक उस दिलदहला देने वाले मंजर को नहीं भूल पा रहे हैं, जिसने कुछ ही सेकेंड में पर्यटकों की खुशी, दुख में बदल दी. चश्मदीदों ने जो बताया वो बताता है कि आतंकी हिंदुओं से कितनी नफरत करते थे. उनके आकाओं ने सिर्फ हिंदुओं को ही टारगेट करने के लिए कहा था. आतंकियों ने सभी पुरुषों और महिलाओं से पहले धर्म पूछा, फिर कलमा पढ़ने को कहा. जो लोग कलमा नहीं पढ़ पाए, उन्हें प्वाइंट ब्लैंक यानी सीधे सिर और सीने में गोली मारी गई.
महिलाओं से बोले आतंकी, जाओ अपनी सरकार को बताओ हमने क्या किया
हथियारबंद आतंकियों ने एक एक करके 40 से ज्यादा बार फायरिंग की. निर्ममता से पत्नी, मां और बच्चों के सामने उनके पतियों, बेटों और पिता को मार डाला गया. चश्मदीद महिलाओं ने बताया कि आतंकी बार-बार पीएम मोदी और सरकार की बात कर रहे थे. आतंकियों ने महिलाओं के सिर पर भी बंदूक रखी, और कहा, कि “हम तुम्हें मारेंगे नहीं, जाकर सरकार को बताओ, हमने क्या किया. आतंकियों ने कहा, तुम लोगों ने पीएम मोदी को सिर चढ़ा कर रखा है, जाकर बोल दो. उनकी वजह से हमारा मजहब खतरे में है.”
पूरी घाटी के घेराबंदी, घुसपैठ करने वाले दो आतंकी ढेर
पहलगाम की बैसरन घाटे के गुनहगार आतंकियों की तलाश की जा रही है. पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की धरपकड़ जारी है. इस बीच उरी में घुसपैठ करने वाले दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है. बताया जा रहा है कि हथियारबंद आतंकियों ने भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश की, बार-बार चेतावनी के बावजूद जब वो नहीं लौटे तो आतंकियों को गोली मार दी गई.आतंकियों के पास से आईईडी बरामद की गई है.