थर्ड वर्ल्ड वॉर के खतरे के बीच ट्रेड वॉर का आगाज हो चुका है. टैरिफ को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो में तलवार खिंच गई है. ट्रंप ने एक महीने की राहत के बाद कनाडा, मेक्सिको और चीन पर टैरिफ लगाने का ऐलान किया तो जस्टिन ट्रूडो ने ट्रंप के खिलाफ आक्रामक तेवर दिखाए हैं.
ट्रूडो ने कहा है कि “क्या रूस के साथ सहयोग करने की कोशिश करते हुए सहयोगियों (कनाडा) के साथ व्यापार विवादों को चुनने की ट्रंप की रणनीति समझ में आती है. हमें कभी मूर्ख नहीं बनना चाहिए. कनाडा कभी भी अमेरिका का 51वां राज्य नहीं बनेगा.”
बढ़ी टैरिफ वॉर, अमेरिका को कनाडा का जवाब
अमेरिका की ओर से कनाडाई ऊर्जा आयात पर 10 प्रतिशत और दूसरी सभी वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने के कुछ ही घंटों बाद, कनाडा ने कॉस्मेटिक, एप्लाइंस, टायर, फल और शराब सहित 30 बिलियन कनाडाई डॉलर कीमत के अमेरिकी आयातों पर तत्काल 25 प्रतिशत का टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी. साथ ही जस्टिन ट्रूडो ने भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो 21 दिनों में 125 बिलियन कनाडाई डॉलर का अतिरिक्त टैरिफ भी लगाएंगे.
फेंटेनाइल ड्रग्स सिर्फ बहाना, रूस को मदद पहुंचा रहे डोनाल्ड: ट्रूडो
ट्रूडो ने फेंटेनाइल ड्रग्स तस्करी पर ट्रंप के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, “आज फेंटेनाइल पर टैरिफ लगाने के लिए वह जो बहाना दे रहे हैं, वह पूरी तरह से फर्जी, पूरी तरह से गलत और पूरी तरह से झूठ है. डोनाल्ड जो चाहते हैं, वह कनाडा की अर्थव्यवस्था का पूरी तरह से पतन देखना है, क्योंकि इससे हमें अपने साथ मिलाना आसान हो जाएगा. हमें इस बात को लेकर मूर्ख नहीं बनना चाहिए कि वह क्या चाहते हैं. हम कभी भी 51वें राज्य नहीं बन पाएंगे.”
खास बात ये है कि अपने संबोधन में ट्रूडो ने पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति को ‘डोनाल्ड’ कहकर संबोधित किया है. पूरी दुनिया, अमेरिकी राष्ट्रपति को ट्रंप कहकर बुलाती है.
ट्रूडो ने जनता से कहा, “अमेरिका ने कनाडा, उनके सबसे करीबी साथी और सहयोगी, उनके सबसे करीबी दोस्त के खिलाफ व्यापार युद्ध शुरू कर दिया है. साथ ही, वे रूस के साथ सकारात्मक रूप से काम करने, झूठ बोलने वाले, हत्यारे तानाशाह व्लादिमीर पुतिन को खुश करने की बात कर रहे हैं. इसे समझिए.”
ट्रूडो बोले, “क्या रूस के साथ सहयोग करने की कोशिश करते हुए सहयोगियों के साथ व्यापार विवादों को चुनने की ट्रंप की रणनीति समझ में आती है?”
ट्रंप ने फिर उड़ाया ट्रूडो का मजाक
अमेरिकी सामानों पर टैरिफ लगाने पर डोनाल्ड ट्रंप ने प्रतिक्रिया दी. ट्रंप ने कनाडाई प्रधानमंत्री को ‘गवर्नर ट्रूडो’ कहकर उन पर कटाक्ष किया. अमेरिकी राष्ट्रपति ने चेतावनी देते हुए कहा, “वह कनाडाई वस्तुओं पर टैरिफ और बढ़ा देंगे.”
दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति ने कुछ दिन पहले कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनने की सलाह दी थी. जिसे कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने सिरे से खारिज कर दिया. उसके बाद से ट्रंप बार-बार हर मंच पर ट्रूडो को ‘गवर्नर’ ही बुलाते हैं.