By Nalini Tewari
दुनिया के किसी नेता ने नहीं रोका ऑपरेशन सिंदूर वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में दिए गए बयान के बाद अमेरिका ने जुर्माना वसूलने की घोषणा की है. पीएम मोदी के ट्रंप के सीजफायर वाले बयान को गलत बताने के 24 घंटे के अंदर ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर 25% टैरिफ लगाने और एक अगस्त से जुर्माना वसूलने का ऐलान किया है.
रूस के साथ भारत के गहरे संबंध और व्लादिमीर पुतिन के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पक्की दोस्ती से चिढ़े बैठे अमेरिकी राष्ट्रपति को उस वक्त गहरा जख्म लगा जब संसद में पीएम मोदी ने घोषणा कर दी कि सिर्फ और सिर्फ पाकिस्तान के गिड़गिड़ाने के बाद सीजफायर किया गया.
भारत दोस्त, लेकिन अमेरिका के साथ बहुत व्यापार नहीं करता: ट्रंप
ट्रंप ने भारत पर बढ़े टैरिफ और जुर्माने की घोषणा की है. ट्रंप ने भारत पर अत्यधिक टैरिफ, सख्त ट्रेड बैरियर्स और रूस से सैन्य-ऊर्जा खरीद को लेकर नाराजगी जताई. अमेरिका के इस कदम को लेकर ट्रंप ने कहा, भारत और अमेरिका का दोस्त होने के बावजूद, व्यापार के मामले में कभी बहुत सहयोगी नहीं रहा है. अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक लेन-देन सीमित रहा है.
भारत, हमसे नहीं रुस से खरीदता है सैन्य सामान: डोनाल्ड ट्रंप
ट्रंप ने भारत के खिलाफ टैरिफ और जुर्माने की घोषणा करते हुए ट्रुथ सोशल पर लिखा, याद रखें, भारत हमारा मित्र है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में हमने उसके साथ अपेक्षाकृत कम व्यापार किया है क्योंकि उसके टैरिफ बहुत ज्यादा है. दुनिया में सबसे ज़्यादा हैं, और किसी भी देश की तुलना में उसके यहां सबसे कठोर और अप्रिय गैर-मौद्रिक व्यापार बाधाएं हैं. भारत ने हमेशा अपने अधिकांश सैन्य उपकरण रूस से ही खरीदे हैं, और चीन के साथ, वह रूस का सबसे बड़ा ऊर्जा खरीदार है, वो भी ऐसे समय में जब हर कोई चाहता है कि रूस यूक्रेन में हत्याएं रोके – सब कुछ ठीक नहीं है! इसलिए भारत को पहली अगस्त से 25% टैरिफ और उपरोक्त सभी के लिए जुर्माना देना होगा. इस मामले पर ध्यान देने के लिए धन्यवाद. मागा.
दुनिया के किसी नेता नहीं रुकवाया ऑपरेशन सिंदूर: पीएम मोदी
डोनाल्ड ट्रंप के बार-बार सीजफायर को लेकर किए जा रहे दावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को संसद में खुलकर जवाब दिया. पीएम मोदी ने साफ-साफ कहा कि दुनिया के किसी भी नेता ने भारत से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ रोकने के लिए नहीं कहा. पाकिस्तान ने युद्ध रोकने की गुहार लगाई और कहा, “बस करो, बहुत मारा है. अब और ज्यादा मार झेलने की ताकत नहीं है.”