Breaking News Geopolitics Middle East Russia-Ukraine War

जेलेंस्की की मदद बंद, इजरायल पर मेहरबान अमेरिका

इजरायल पर मेहरबान अमेरिका ने बड़े हथियार समझौते को मंजूरी दे दी है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेतृत्व वाले प्रशासन ने संसद (कांग्रेस) में समीक्षा की सामान्य प्रक्रिया को दरकिनार करते हुए इजरायल को लगभग तीन अरब अमेरिकी डॉलर के हथियारों की बिक्री को मंजूरी दे दी है.

अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने बताया कि उसने 2.04 अरब अमेरिकी डॉलर मूल्य के 35,500 से अधिक एमके 84 और बीएलयू-117 बम और 4,000 ‘प्रीडेटर’ आयुध की बिक्री संबंधी समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने इसे इजरायल की ‘मौजूदा जरूरत’ बताया है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा, विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा है कि “आपात स्थिति के कारण अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा हितों को ध्यान में रखते हुए इजरायल सरकार को तत्काल रक्षा सामग्री और रक्षा सेवाएं बेचे जाने की आवश्यकता है.”

गाजा में खलबली

इजरायल और हमास के बीच दूसरे चरण के युद्धविराम पर सहमति न बनने के कारण गाजा में मानवीय सहायता पर रोक लगा दी गई है. इजरायल के एक्शन के बाद गाजा में खलबली मच गई है, क्योंकि रमजान के मौके पर सहायता न मिलने से फिलिस्तीनी लोगों की मुसीबत बढ़ जाएगी.

इजरायल ने हालांकि, पहले अमेरिकी प्रस्ताव को मानने की बात करते हुए रमजान तक संघर्ष विराम बढ़ाने की बात कही थी. लेकिन अब इजरायल ने जोरदार झटका दे दिया है.

हमास ने रमजान के मौके पर सहायता रोके जाने को ब्लैमेलिंग बताया है और वैश्विक नेताओं से इजरायल के खिलाफ खड़े होने और दबाव डालने का आह्वान किया है. 

इजरायल ने गाजा में बंद की एड (सहायता) एंट्री, नहीं किया पासओवर

इजरायली एक्शन से तबाह हुए गाजा पर दोहरी मार पड़ी है. बाहरी मदद पर निर्भर गाजा पट्टी के लोगों को दी जाने वाली सहायता की एंट्री इजरायल ने रोक दी है. रमजान का महीना शुरु होने से गाजापट्टी के लोगों के पास खाना-पीना, दवाइयां और जरूरी सामानों का पहुंचना मुश्किल हो जाएगा. इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने जानकारी देते हुए कहा है, “हमास ने संघर्ष विराम के विस्तार के लिए अमेरिकी प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया तो उसे “अतिरिक्त परिणाम” भुगतने होंगे.”

इससे पहले इजरायल की ओर से रविवार सुबह को कहा गया था कि “इजरायल ‘पासओवर’ या 20 अप्रैल तक संघर्ष विराम को आगे बढ़ाने के पक्ष में है.यह प्रस्ताव अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के पश्चिम एशिया के दूत स्टीव विटकॉफ की ओर से आया है.”

ब्लैकमेल करने का घटिया इजरायली कदम: हमास

सहायता रोके जाने पर हमास ने प्रतिक्रिया दी है. हमास ने बयान जारी करके कहा, कि “गाजा पट्टी में मानवीय सहायता रोकने का नेतन्याहू का फैसला ब्लैकमेल का एक घटिया कदम है, एक युद्ध अपराध है और युद्ध विराम और कैदी विनिमय का साफ उल्लंघन है.” हमास ने विश्व के नेताओं से इजरायली कदम के खिलाफ आवाज बुलंद करने और रमजान के वक्त सहायता सामग्री रोके जाने पर दबाव बनाने को कहा है.

हमास ने जारी किया बंधको का वीडियो, इजरायल बोला“हम इससे विचलित नहीं होंगे”

युद्धविराम का पहला चरण खत्म होने पर हमास ने दो इजरायली बंधक भाईयों का भावुक वीडियो शेयर किया है. दोनों बंधकों में से एक भाई को रिहा कर दिया गया है, जबकि एक हमास के चंगुल में है. वीडियो में बंधक भाई सरकार से गुहार लगा रहा है, और कहता दिख रहा है कि सरकार युद्ध विराम की डील मांग ले. बंधक वीडियो में कहता है कि “सभी को बाहर निकालों और हमारे जीवन को अब और बर्बाद मत करो. मुझे मेरे भाई के बिना यहां मरने के लिए छोड़ा जा रहा है.”

इजरायली सरकार ने वीडियो को हमास का प्रोपेगेंडा और दिमागी खेल बताया है. पीएम नेतन्याहू के ऑफिस ने एक बयान जारी करके कहा है कि “हमास एक आतंकी संगठन है, उसने एक बार फिर से क्रूर प्रोपेगेंडा वीडियो जारी किया है. इजरायल इस वीडियो से विचलित नहीं होगा और हम अपने बंधकों को लाने के कोशिश में लगातार लगे रहेंगे.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.