Breaking News Conflict Middle East Reports

अमेरिका ने Friendly-Fire में गिराया फाइटर जेट, हूती विद्रोहियों के खिलाफ मिशन पर था F-18

यमन में हूति विद्रोहियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही यूएस नेवी ने लाल सागर के आसमान में अपने ही एक एफ-18 फाइटर जेट को मार गिराया है. घटना रविवार सुबह की है. हालांकि, घटना में फाइटर पायलट सुरक्षित हैं.

अमेरिकी सेना ने औपचारिक बयान जारी करके बताया कि लाल सागर के ऊपर गलती से अपने ही एफ/ए-18 लड़ाकू विमान को टारगेट कर दिया, जिसके कारण दोनों पायलटों को विमान से ‘इजेक्ट’ करना पड़ा.

यूएस सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) के मुताबिक, हूतियों के मिसाइल भंडारण फैसिलिटी और एक कमांड एंड कंट्रोल यूनिट पर एयर स्ट्राइक की गई. लाल सागर के ऊपर हूतियों के वन वे अटैक ड्रोन और एक एंटी शिप क्रूज मिसाइल को भी मार गिराया. इस अटैक में हालांकि, अमेरिका ने अपने ही लड़ाकू विमान पर अटैक कर दो पायलट की जिंदगी मुश्किल में डाल दी.

अमेरिका ने गलती से अपने ही फाइटर जेट को निशाना बनाया: यूएस सेंट्रल कमांड

अमेरिकी सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) ने एफ-18 पर गलती से अटैक पर बयान जारी किया है. अमेरिकी सेना ने बताया कि, “फाइटर जेट एफ-18 ने हैरी एस ट्रूमैन (एयरक्राफ्ट कैरियर) से उड़ान भरी थी. गाइडेड क्रूजर मिसाइल से लैस अमेरिकी नेवी के विध्वंसक (युद्धपोत) यूएसएस गेटीसबर्ग ने गलती से मिसाइल दागी और एफ-18 को निशाना बनाया. यह विध्वंसक, यूएसएस हैरी एस ट्रूमैन कैरियर स्ट्राइक ग्रुप का हिस्सा था. दोनों नेवी के पायलट्स को बचा लिया गया है. यह फ्रेंडली फायर का मामला है, जिसकी जांच की जा रही है.”

हूतियों को भारी नुकसान पहुंचाया गया: यूएस सेंट्रल कमांड

शनिवार देर रात और रविवार सुबह तक अमेरिकी सेना ने हूतियों के कई ठिकानों पर गोलीबारी की है. सेंटकॉम के मुताबिक, हूतियों के सैन्य ठिकाने पर सटीक हवाई हमले किए गए हैं. इस अटैक में हूती के एक एंटी शिफ क्रूज मिसाइलों को मार गिराया गया है और कई वन वे अटैक ड्रोन को भी नुकसान पहुंचा है.

तेल अवीव पर हूतियों का हमला, अमेरिका ने दिया जवाब

अमेरिका ने हूतियों पर अटैक, मध्य इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल हमले की जिम्मेदारी लेने के बाद किया है.हाल ही में हूतियों ने इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल से अटैक किया था. इस हमले में तेल अवीव में 20 इजरायली घायल हो गए थे. इस हमले को इजरायल का आयरन डोम नहीं रोक पाया था.

पिछले साल हमास द्वारा इजरायल पर हुए आतंकी हमले के बाद से हूती, लाल सागर में इजरायल से जुड़ी शिपिंग को टारगेट कर रहे हैं. जिसके खिलाफ अमेरिकी नेतृत्व वाले नौसेना गठबंधन सशस्त्र समूह, लाल सागर में लगातार हूती ठिकानों पर निशाना बना रही है.

पिछले सप्ताह भी हूतियों ने अमेरिकी और ब्रिटिश विमानों को पश्चिमी यमन के होदेदाह में निशाना बनाया था. आए दिन हूती अटैक कर रहे हैं, जिसके जवाब में अमेरिका भी जवाबी हमले कर रहा है. हालांकि पिछले साल से अब तक अमेरिका को अपने कई फाइटर जेट और यूएवी (एमक्यू-9 रीपर ड्रोन) से हाथ धोना पड़ा है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.