यूरोप के सबसे बड़े न्यूक्लियर पावर प्लांट ने अमेरिका समेत कई देशों की नींद उड़ा दी है. अगर न्यूक्लियर पावर प्लांट पर हमला हुआ तो रेडिएशन का खतरा मंडराने लगेगा. इसी चिंता के चलते रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच जपोरिजिया न्यूक्लियर प्लांट पर ड्रोन अटैक के बाद अमेरिका ने रूस को चेतावनी दे डाली है.
अमेरिका ने जपोरिजिया परमाणु संयंत्र से रूसी सैनिकों को फौरन वापसी की मांग की है. रूस और यूक्रेन में चल रहे युद्ध के दौरान जपोरिजिया प्लांट पर रूसी कब्जा है. रूस के सैनिकों ने जपोरिजिया पर डेरा डाल रखा है. रविवार को एक ड्रोन अटैक के बाद अंतरराष्ट्रीय एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (आईएईए) ने भी हमले को घातक बताया है. आईएईए की ओर से कहा गया है कि न्यूक्लियर प्लांट के पास ड्रोन हमला खतरनाक है.
रूस खतरनाक खेल खेल रहा है: अमेरिका
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने जपोरिजिया प्लांट पर हुए ड्रोन अटैक का मुद्दा उठाया. मैथ्यू मिलर ने कहा कि ‘अमेरिका बिजली संयंत्र पर ड्रोन हमले पर नजर रखे हुए है, रूस रूस खतरनाक खेल खेल रहा है. जापोरिज्जिया संयंत्र पर ड्रोन हमला और रूस का नियंत्रण खतरनाक है, इसलिए हम रूस से सैन्य और नागरिक कर्मियों को वापस लेने की मांग करते हैं’ अमेरिका ने रूस से मांग की है कि यूक्रेन को प्लांट का पूर्ण नियंत्रण सौंप दिया जाए.
बड़ी दुर्घटना का खतरा: आईएईए महानिदेशक
जपोरिजिया प्लांट पर हुए अटैक के बाद आईएईए के विशेषज्ञों की टीम तीन प्रभावित स्थानों पर गईं. आईएईए के मुताबिक, रिएक्टर भवन के पास हमला किया गया. संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी एजेंसी (आईएईए) के प्रमुख राफेल मारियानो ग्रॉसी ने भी ड्रोन अटैक पर चिंता जताई है, ग्रॉसी ने सोशल मीडिया एक्स पर बयान जारी करके कहा कि ‘रूस-नियंत्रित जपोरिजिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के छह परमाणु रिएक्टर में से एक पर किए गए ड्रोन हमले के कारण ‘बड़ी परमाणु दुर्घटना होने का खतरा काफी बढ़ गया है, हमला संयंत्र की सुरक्षा के बुनियादी सिद्धांतों का उल्लंघन है’ आईएईए ने कहा, इकाई छह में हुए नुकसान के कारण परमाणु सुरक्षा को खतरा पैदा नहीं हुआ, लेकिन यह एक गंभीर घटना है.
यूक्रेन ने किया अटैक: रूस
हमले को लेकर रूस के नियंत्रण वाले जपोरिजिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र के अधिकारियों ने हमले की पुष्टि की. रूसी अधिकारियों ने बताया कि रविवार को यूक्रेनी सेना के ड्रोन से संयंत्र की छठी विद्युत इकाई के गुंबद को नुकसान पहुंचा. पर कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ. किसी को मौत नहीं हुई. संयंत्र सुरक्षित है. लेकिन बाद में रूसी परमाणु एजेंसी रोसाटॉम ने कहा कि ‘अप्रत्याशित ड्रोन हमलों’ में 3 लोग घायल हुए हैं.
कितना अहम है जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा प्लांट?
विश्व के 10 सबसे बड़े परमाणु ऊर्जा संयंत्र के तौर पर जाना जाता है जापोरिज्जिया परमाणु ऊर्जा प्लांट. ये प्लांट नीपर नदी के तट पर स्थित है, विवादित क्षेत्र डोनबास से 200 किलोमीटर दूर है. यूक्रेन में 20% बिजली की आपूर्ति इसी संयंत्र से की जाती थी. यूक्रेन और रूस में हमले के कुछ ही दिनों बाद मार्च 2022 को रूस ने परमाणु और थर्मल पावर पर कब्जा कर लिया था.
ReplyForwardAdd reaction |
ReplyForwardAdd reaction |
ReplyForwardAdd reaction |
ReplyForwardAdd reaction |
ReplyForwardAdd reaction |
ReplyForwardAdd reaction |