बांग्लादेश में एक बार फिर से हलचल तेज हो गई है. अंतरिम सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों की आवाज कुचली जा रही है. इसी भावना के तहत बांग्लादेश में दो बड़ी अभिनेत्रियों के खिलाफ यूनुस सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है.
एक्ट्रेस मेहर अफरोज शॉन की गिरफ्तारी के बाद अब एक और एक्ट्रेस से सवाल जवाब किया गया है. बांग्लादेशी पुलिस की डिटेक्टिव ब्रांच ने एक्ट्रेस सोहाना सबा को हिरासत में ले लिया. हद तो तब हो गई की कट्टरपंथियों ने एक्ट्रेस मेहर अफरोज शॉन के घर को आग के हवाले कर दिया.
निर्वासित प्रधानमंत्री शेख हसीना कीअवामी लीग पार्टी के मार्च के ऐलान के बाद जिस तरह से बेलगाम कट्टरपंथियों ने हिंसा को अंजाम दिया उससे निपटने के बजाए अंतरिम सरकार उन लोगों का मुंह बंद करने में जुट गई है, जो सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद कर रहे हैं.
बांग्लादेश की प्रसिद्ध हीरोइन सोहाना सबा से पूछताछ
कुछ ही घंटो में बांग्लादेश में दूसरी बड़ी अभिनेत्री को हिरासत में लिया गया है. बांग्लादेश की फिल्मी दुनिया का बड़ा नाम हैं सोहाना सबा. सोहाना सबा को डिटेक्टिव ब्रांच ने हिरासत में लिया है. ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के डिप्टी कमिश्नर मुहम्मद विल्बर रहमान के मुताबिक, सोहाना सबा को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया कि सबा को किन आरोपों के तहत हिरासत में लिया गया है. सोहाना सबा को “अयना” और “ब्रिहोन्नोला” जैसी फिल्मों में उनके रोल के लिए खूब जाना जाता है. बांग्लादेश में सोहाना के अच्छे खासी फैन फॉलोइंग है.
अंतरिम सरकार की आलोचना करने पर मशहूर एक्ट्रेस अरेस्ट
बांग्लादेश की मशहूर एक्ट्रेस मेहर अफरोज शॉन को ढाका में पुलिस ने देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किया है. अफरोज बांग्लादेश के मशहूर लेखक हुमायून अहमद की पत्नी हैं. एक्ट्रेस लगातार मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की आलोचना कर रही थीं. मेहर अफरोज शॉन न केवल बांग्लादेश की मशहूर एक्ट्रेस हैं, बल्कि वे एक एक डायरेक्टर, डांसर और प्लेबैक सिंगर भी हैं. मेहर को 2016 में फिल्म ‘कृष्णोपोक्खो’ के लिए बेस्ट फीमेल सिंगर का बांग्लादेश नेशनल फिल्म अवार्ड मिला था.
मेहर अफरोज को मिली अंतरिम सरकार के खिलाफ बोलने की सजा
बांग्लादेश के डिटेक्टिव ब्रांच के प्रमुख रेजाउल करीम मल्लिक ने बताया कि मेहर को राज्य के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. मिंटो रोड पर मौजूद डिटेक्टिव ब्रांच के ऑफिस में मेहर अफरोज से पूछताछ की गई.
दरअसल मेहर अफरोज मोहम्मद, यूनुस सरकार की कट्टर आलोचक हैं.
मेहर अफरोज शॉन का राजनीतिक रुख और उनकी कुछ टिप्पणियों पर हाल ही में सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्मों पर चर्चा का विषय बनीं थीं. माना जा रहा है कि सरकार के खिलाफ बोलने के कारण ही अंतरिम सरकार ने अभिनेत्री के खिलाफ एक्शन लिया है.
मेहर अफरोज के पिता के घर को उपद्रवियों ने जलाया
बताया जा रहा है कि उपद्रवियों की भीड़ ने मेहर के गांव में मौजूद घर में आग लगा दी. उनके पिता मोहम्मद अली के घर पर आग लगा दी गई, जो जमालपुर सदर उपजिला में नारुंडी रेलवे स्टेशन के पास था. उग्र भीड़ ने पहले मोहम्मद अली के घर पत्थरबाजी की, तोड़फोड़ की और फिर बाद में आग लगा दी. आगजनी से पहले उग्र भीड़ ने जमालपुर के कई इलाकों में जुलूस निकाला.
मेहर के पिता मोहम्मद अली बांग्लादेश के अपदस्थ पीएम शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग से जुड़े रहे हैं और सांसद भी रह चुके हैं. एक्ट्रेस के पिता जमालपुर जिले की एडवाइजरी काउंसिल के सदस्य थे. साल 1996 में रिजर्व सीट से संसद चुने गए थे. हालांकि पिछले संसदीय चुनाव में मोहम्मद अली को टिकट नहीं दिया गया था.