दक्षिण कोरिया में मार्शल लॉ लगाए जाने वाले हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद अब राष्ट्रपति कार्यालय में पुलिस की रेड हुई है तो वहीं पुलिस की हिरासत में पूर्व रक्षा मंत्री किम योंग ह्यून ने आत्महत्या की कोशिश की है.
रक्षा मंत्री किम ने ही राष्ट्रपति के कहने पर मार्शल लॉ लगाए जाने और राष्ट्रपति भवन की ओर हेलीकॉप्टर और सैनिकों को भेजने का आदेश दिया था. बाद में नाटकीय तरीके से जब छह घंटे के अंदर मार्शल लॉ वापस लिया गया तो रक्षा मंत्री किम योंग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
रक्षा मंत्री के आत्महत्या की कोशिश से पहले बुधवार की बड़ी खबर ये है कि सियोल पुलिस ने राष्ट्रपति के कार्यालय में छापेमारी की है. साउथ कोरिया में मार्शल लॉ लाने वाले राष्ट्रपति यून सुक योल की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रहीं.
साउथ कोरिया में राष्ट्रपति कार्यालय पर पुलिस की रेड
दक्षिण कोरिया की पुलिस ने राष्ट्रपति यून सुक योल के कार्यालय पर छापा मारा है. ये रेड राष्ट्रपति योल के खिलाफ चल रही आपराधिक जांच के तहत की गई है. राष्ट्रपति पर मार्शल लॉ लगाने के संबंध में विद्रोह के आरोप लगाए गए हैं. इन्हीं आरोपों के चलते पिछले सप्ताह राष्ट्रपति के किसी भी विदेश यात्रा करने पर भी रोक लगाई गई थी. हालांकि दक्षिण कोरियाई पुलिस के मुताबिक अब तक राष्ट्रपति को ना तो गिरफ्तार किया गया है और ना ही किसी तरह की कोई पूछताछ की गई है.
साउथ कोरिया के विशेष जांच दल ने राष्ट्रपति कार्यालय, राष्ट्रीय पुलिस एजेंसी, सियोल मेट्रोपॉलिटन पुलिस एजेंसी और नेशनल असेंबली सुरक्षा सेवा पर एक्शन लिया है. आधिकारिक जानकारी देते हुए इन्वेस्टिगेशन करने वाली टीम ने कहा है कि यह मामला देश की सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था से जुड़ा है और इसकी गहन जांच जारी है.
हिरासत में लिए गए पूर्व रक्षामंत्री ने की खुदकुशी की कोशिश
दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मार्शल लॉ लगाए जाने को लेकर हिरासत में लिए गए पूर्व रक्षा मंत्री ने आत्महत्या की कोशिश की. किम योंग ह्यून को राष्ट्रपति यून का भरोसेमंद और खास व्यक्ति माना जाता है. जिस वक्त राष्ट्रपति यून ने 3 दिसंबर को मार्शल लॉ लगाए जाने का आदेश दिया था तब किम ही रक्षा मंत्री थे. (बीवी के Dior पर्स के लिए मार्शल-लॉ, दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति बुरे फंसे)
किम ने साउथ कोरिया के प्रधानमंत्री को बिना बताए ही सीधे राष्ट्रपति के कहने पर मार्शल लॉ को लागू करवा दिया था. मार्शल लॉ के बारे में ना तो पीएम को पता था और ना ही कैबिनेट को. विरोध के बाद छह घंटे के भीतर मार्शल लॉ वापस ले लिया गया जिसके बाद किम योंग ह्यून को इस्तीफा देना पड़ा.
राष्ट्रपति ने किम का इस्तीफा स्वीकार कर लिया. इस्तीफे के बाद रक्षा मंत्री को रविवार को हिरासत में लिया गया था. बताया जाता है कि पुलिस हिरासत के दौरान पूर्व रक्षा मंत्री किम ने खुदकुशी की कोशिश की है.
3 दिसंबर को क्या हुआ, बाद में राष्ट्रपति का इमोशनल ड्रामा
राष्ट्रपति ने अचानक ही साउथ कोरिया में में इमरजेंसी मार्शल लॉ लगाने की घोषणा कर दी थी. राष्ट्रपति ने इमरजेंसी की घोषणा करते हुए विपक्ष पर उत्तर कोरिया के लिए काम करने का आरोप लगाया था. नेशनल असेंबली में मार्शल लॉ के विरोध में वोटिंग होने के बाद राष्ट्रपति योल ने इस फैसले को तुरंत प्रभाव से वापस ले लिया. हालांकि बाद में राष्ट्रपति ने जनता से झुक कर अपने फैसले पर माफी मांगी थी.