Breaking News Geopolitics Reports

ट्रूडो के पीछे हाथ धोकर ट्रंप, कनाडा बनेगा अमेरिका का राज्य ?

शपथ ग्रहण से पहले अपनी नई हेयर स्टाइल के साथ नजर आने वाले अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, कनाडाई पीएम जस्टिन ट्रूडो के पीछे हाथ धोकर पड़ गए हैं. कनाडा में अपनी सरकार बचाने की जुगत में लगे ट्रूडो को एक के बाद एक टेंशन मिल रही है. डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर से कनाडा को अमेरिका में मिलाने की बात कह दी है.

डोनाल्ड ट्रंप ने अपने ताजा बयान में कहा है कि कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनने पर विचार करना चाहिए, क्योंकि इससे कनाडाई लोगों को बेहतर सैन्य सुरक्षा और कम टैक्स का फायदा होगा. ट्रंप ने अपने इस विचार को महान बताया है.

अमेरिका में मिला कनाडा तो लोगों को मिलेगी बेहतर सैन्य सुरक्षा: ट्रंप

ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर एक पोस्ट में लिखा, “कोई भी यह नहीं बता सकता कि हम कनाडा को हर साल $100,000,000 से ज्यादा की सब्सिडी क्यों देते हैं? इसका कोई मतलब नहीं है! कई कनाडाई चाहते हैं कि कनाडा 51वां राज्य बने. वो टैक्स और सुरक्षा पर बड़ी बचत करेंगे, मुझे लगता है कि यह एक अच्छा विचार है”

हर बार ट्रंप, पीएम ट्रूडो को बताते हैं गवर्नर

अपने ताजा बयान से एक दिन पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के वित्त मंत्री और डिप्टी पीएम क्रिस्टिया फ्रीलैंड के इस्तीफे के बाद कनाडा की सियासत पर टिप्पणी की थी. ट्रंप ने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को ‘कनाडा का गवर्नर’ करार देते हुए कहा था कि क्रिस्टिया फ्रीलैंड का व्यवहार कनाडाई नागरिकों के लिए अच्छे निर्णय लेने के लिए अनुकूल नहीं था.

खतरे में है जस्टिन ट्रूडो की कुर्सी

कनाडा के डिप्टी पीएम के इस्तीफे के बाद अपने देश में घिरे हुए हैं ट्रूडो.सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी के कई सांसदों ने कनाडा में नेतृत्व परिवर्तन की मांग करते हुए ट्रूडो से इस्तीफा मांग लिया है.प्रधानमंत्री ट्रूडो के खिलाफ उनके मंत्रिमंडल में पहली बार खुली असहमति पैदा हुई. जिससे सत्ता में बने रहने को लेकर ट्रूडो की कुर्सी  को खतरा पैदा हो गया है.

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.