Breaking News Conflict Indian-Subcontinent

अफगानिस्तान में एयर-स्ट्राइक पर भारत की लताड़, पड़ोसियों पर ठीकरा फोड़ता है पाकिस्तान

अफगानिस्तान पर की गई पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक की भारत ने कड़ी निंदा की है. भारत ने पाकिस्तान की अफगानिस्तान में किए गए हमले को आंतरिक विफलता करार दिया है.

24 दिसंबर को पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के कुछ इलाकों में हवाई हमले किए थे. पाकिस्तान का दावा था कि आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) को निशाना बनाया था. लेकिन अफगानिस्तान की तालिबान सरकार का कहना है कि पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक में 46 आम लोग मारे गए हैं.

पाकिस्तान की इसी एयर स्ट्राइक पर भारत ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि पड़ोसियों पर अपनी विफलता थोपना इस्लामाबाद की ‘पुरानी आदत’ है. भारत ने अफगान लोगों के साथ अपनी एकजुटता की पुष्टि की और किसी भी “क्षेत्रीय तनाव को दूर करने के लिए संयम और बातचीत” का आह्वान किया.  

पड़ोसियों पर दोष मढ़ना पाकिस्तान का पुराना काम है: भारत

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक को लेकर कहा “हमने महिलाओं और बच्चों सहित अफगान नागरिकों पर हवाई हमलों पर मीडिया रिपोर्टों पर गौर किया है, जिसमें कई कीमती जिंदगियां खो गई हैं. हम निर्दोष नागरिकों पर किसी भी हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करते हैं. अपनी आंतरिक विफलताओं के लिए अपने पड़ोसियों को दोषी ठहराना पाकिस्तान की पुरानी प्रथा है.  हमने इस संबंध में अफगान प्रवक्ता की प्रतिक्रिया भी नोट की है.” (https://x.com/MEAIndia/status/1876179449554878690)

गौरतलब है कि तालिबानी शासन ने अफगानिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन करार देते हुए पाकिस्तान की सैन्य ‘आक्रामकता’ की निंदा की थी.  

पाकिस्तान ने एक बार फिर एयरस्ट्राइक को सही ठहराया 

पाकिस्तान ने सोमवार को एक बार फिर से अफगानिस्तान में की गई एयर स्ट्राइक को सही बताया है. पाकिस्तान ने कहा है कि “जरूरी हुआ तो वो टीटीपी के ठिकानों पर फिर से टारगेट किया जाएगा. पीएम शहबाज के विशेष सहायक राणा सनाउल्लाह ने बयान जारी करके कहा है कि “अगर अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल पाकिस्तान पर अटैक करने के लिए किया जाता है तो पाकिस्तान के पास ऑपरेशन जारी रखने का कानूनी अधिकार है.” (Durand Line: पाकिस्तान का अफगानिस्तान में एरियल-अटैक)

तालिबान और पाकिस्तान में बढ़ा तनाव

एयर स्ट्राइक के बाद से तालिबान और पाकिस्तान में जबरदस्त तनाव है. तालिबान ने पाकिस्तान पर चढ़ाई कर दी है. सीमा के पास के कई चौकियों पर तालिबान का कब्जा हो चुका है. तालिबान ने कहा है कि पाकिस्तानी एयर स्ट्राइक में आतंकी नहीं, बल्कि महिलाएं और बच्चे मारे गए हैं. पाकिस्तान ने उनके आम लोगों को निशाना बनाया है, जिसमें कई शरणार्थी भी थे. (तालिबान ने पार की डूरंड लाइन, पाकिस्तान को महंगी पड़ी एयर स्ट्राइक)

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *