July 3, 2024
XYZ 123, Noida Sector 63, UP-201301
Alert Breaking News Geopolitics IOR

भारत की समुद्री-ताकत का double dose

नौ साल बाद भारत की डबल समुद्री-शक्ति एक बार फिर दुनिया के सामने दिखाई पडे़गी. ये डबल शक्ति है भारत के दो-दो एयरक्राफ्ट कैरियर, आईएनएस विक्रमादित्य और आईएनएस विक्रांत. मौका होगा विशाखापट्टनम में होने वाली मिलन एक्सरसाइज का (19-27 फरवरी). 

भारतीय नौसेना के मुताबिक, तीन साल में एक बार होने वाली मिलन एक्सरसाइज के 12वें संस्करण में भारत के 20 युद्धपोत हिस्सा लेंगे. इन जंगी जहाज में खास होंगे विमान वाहक युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य और स्वदेशी आईएनएस विक्रांत. विक्रमादित्य को भारत ने वर्ष 2013 में रुस से लिया था. जबकि 2022 में भारत ने खुद का विक्रांत एयरक्राफ्ट कैरियर तैयार किया था. ये पहली बार होगा कि विक्रांत किसी युद्धाभ्यास में हिस्सा ले रहा है. जंगी जहाज के अलावा भारत के 50 एयरक्राफ्ट भी इस अंतर्राष्ट्रीय एक्सरसाइज में हिस्सा लेंगे. 

भारतीय नौसेना के मुताबिक, इस बार मिलन एक्सरसाइज में 51 देश हिस्सा ले रहे हैं. मित्र-देशों के 15 जहाज और एक मेरिटाइम पेट्रोल एयरक्राफ्ट भी इस बार शिरकत करेंगे. 

मंगलवार को राजधानी दिल्ली में एक्सरसाइज की कर्टन-रेजर एक्सरसाइज को संबोधित करते हुए नौसेना के उप-प्रमुख वाइस एडमिरल तरुण सोबती ने बताया कि मिलन एक्सरसाइज का हार्बर-फेज़ 19-23 फरवरी तक आयोजित की जाएगी. इस दौरान विशाखापट्टनम शहर में इंटरनेशनल सिटी परेड, इंटरनेशनल मेरीटाइम सेमिनार, मेरीटाइम टेक एक्सपो और टेबल टॉप एक्सरसाइज का आयोजन किया जाएगा. एक्सरसाइज के समुद्री-चरण के दौरान हिस्सा लेने वाली नौसेनाएं एडवांस एयर डिफेंस, एंटी सबमरीन और एंटी सर्फेस वारफेयर ड्रिल में शिरकत करेंगी. 

वाइस एडमिरल सोबती के मुताबिक, मिलन एक्सरसाइज के जरिए हिस्सा लेने वाली नौसेनाएं एक दूसरे से सैन्य रणनीति का आदान-प्रदान करेंगी ताकि समंदर में सुरक्षा को मजबूत किया जा सके. इससे समुद्री-व्यापार सुरक्षित होगा और सभी देशों का विकास होगा और समृद्धि सुनिश्चित होगी. एक्सरसाइज का उद्देश्य एक दूसरे से संबंधों को प्रगाढ़ करने और मित्रता के ‘ब्रिज’ बनाने के साथ साथ समुद्री-एक्सरसाइज के जरिए ‘इंटरऑपरेबिलिटी’ बढ़ेगी. इस युद्धाभ्यास से निकट भविष्य में एक साथ मिशन को अंजाम देने का आत्मविश्वास आएगा ताकि एक जैसी चुनौतियां का सामना कर सकें. 

वर्ष 2015 में आयोजिक इंटरनेशल फ्लीट रिव्यू (आईएफआर) में आखिरी बार भारत के दो एयरक्राफ्ट कैरियर, आईएनएस विक्रमादित्य और आईएनएस विराट एक साथ किसी इंटरनेशनल एक्सरसाइज में एक साथ दिखाई पड़े थे. वर्ष 2017 में विराट को नौसेना से रिटायर कर दिया गया था. छह साल तक भारत के पास एक सिंगल एयरक्राफ्ट कैरियर था. लेकिन अक्टूबर 2022 में विक्रांत के नौसेना में शामिल होने के करीब छह महीने बाद दोनों एयरक्राफ्ट कैरियर (विक्रमादित्य और विक्रांत) एक साथ दिखाई पड़े थे. लेकिन इंटरनेशनल एक्सरसाइज में दोनों पहली बार अपनी ताकत का परिचय देंगे.

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction
X