July 7, 2024
XYZ 123, Noida Sector 63, UP-201301
Alert Breaking News Classified Geopolitics India-Pakistan Reports

पाकिस्तान की ड्रोन से स्मगलिंग तेज, BSF अलर्ट

चुनावी मौसम में पाकिस्तान ने भी पंजाब में ड्रोन के जरिए हथियार और ड्रग्स की स्मगलिंग तेज कर दी है. पिछले 48 घंटों में बीएसएफ ने आधा दर्जन से भी ज्यादा ड्रोन को मार गिराने का दावा किया है. इन ड्रोन के जरिए ही नारकोटिक्स ड्रग और हथियारों की तस्करी की जाती है. 

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) के दिल्ली स्थित प्रवक्ता के मुताबिक, मार गिराए गए अधिकतर ड्रोन चीन में निर्मित डीजेआई-मेविक 3 क्लासिक क्वाडकॉप्टर हैं. जानकारी के मुताबिक, पंजाब के अमृतसर जिले में ही पांच ऐसी घटनाएं सामने आई हैं. इसके अलावा एक-एक घटना तरनतारन, फाजिल्का और गुरदासपुर में भी सामने आई हैं (https://x.com/BSF_Punjab/status/1787401678578405573).

बीएसएफ के मुताबिक, सोमवार की सुबह 7.35 बजे अमृतसर के कक्कड़ गांव में एक ड्रोन को इंटरसेप्ट किया गया था. बीएसएफ जवानों ने ड्रोन को ट्रैक किया और गांव के खेत में इस ड्रोन को गिरे पाया. हालांकि, इस ड्रोन के पास से किसी भी तरह की कोई ड्रग या फिर हथियार नहीं बरामद की गई. ऐसे में माना जा रहा है कि इस ड्रोन ने पाकिस्तान से लाई गई खेप को पहले ही कहीं ड्रॉप कर दिया है. क्योंकि रविवार को भी बीएसएफ की पंजाब फ्रंटियर ने अमृतसर के ही रोरनवाला गांव के एक खेत में एक पैकेट जब्त किया था जिसमें आधा किलो से भी ज्यादा नारकोटिक्स ड्रग थी. इस पैकेट के चारों तरफ एक स्टील रिंग और एक चमकती हुई स्ट्रिप लगी हुई थी. ऐसे में ये माना जा रहा है कि इस पैकेट को पाकिस्तान से भारत की एयर-स्पेस में घुसपैठ करने के बाद ड्रॉप किया गया होगा. चमकती हुई स्ट्रिप इसलिए लगाई गई थी ताकि गिरने के बाद इस उठाने वाले करियर-एजेंट को साफ साफ दिखाई पड़ जाए. लेकिन उससे पहले ही अलर्ट बीएसएफ के जवानों ने इसे जब्त कर लिया. 

रविवार सुबह भी बीएसएफ ने अमृतसर के अलग-अलग गांवों में दो पाकिस्तानी ड्रोन को जब्त किया था. ये दोनों भी चीनी डीजीआई मैट्रिस 300 और मैविक 3 क्लासिक क्वाडकॉप्टर थे. शनिवार को तरनतारन जिले में भी एक चीनी ड्रोन जब्त किया गया था जिसमें करीब 400 ग्राम का एक पैकेट बंधा था जिसमें ड्रग्स थी. 

पिछले 48 घंटों में बीएसएफ ने पंजाब से सटी पाकिस्तानी सीमा पर तीन किलो से भी ज्यादा की ड्रग्स को बरामद किया है. एक घटना में तो खेत में एक जोड़ी चप्पल के सोल में ड्रग्स छिपी हुई थी. जबकि एक घटना में सीमा के बेहद करीब से एक पीले पैकेट में एक पिस्टल और एक खाली मैगजीन बरामद हुई थी. 

बीएसएफ और पंजाब पुलिस के आंकड़ों की मानें तो हर साल पाकिस्तान की तरफ से ड्रोन के जरिए ड्रग्स और हथियारों की तस्करी के करीब 600 मामले सामने आते हैं. इसके मायने ये हैं कि पंजाब, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर से सटी सीमा पर कोई सा दिन ऐसा नहीं बीतता जब पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए स्मगलिंग ना होती हो. पिछले साल (2023) में बीएसएफ और पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की तरफ से आने वाले 119 ड्रोन (चीनी क्वाडकॉप्टर) को मार गिराया था. 

ReplyForwardAdd reaction

 

ReplyForwardAdd reaction
ReplyForwardAdd reaction