मिडिल ईस्ट में इजरायल-हमास के बीच जंग की आग बढ़ती ही जा रही है. लेबनान बॉर्डर पर इजरायली सैनिकों की संख्या में इजाफा होने के बाद हिजबुल्लाह ने इजरायल पर बड़ा अटैक किया है. हिजबुल्लाह के हमले के बाद इजरायली सेना और हिजबुल्लाह आतंकी आमने सामने आ गए हैं. किसी भी वक्त हिज्बुल्लाह और इजरायल के बीच जंग का सायरन बज सकता है.
लेबनान के आतंकी संगठन हिज्बुल्लाह ने दावा किया है कि उसने कई इजरायली सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए एक बड़ा ड्रोन और रॉकेट हमला किया है. हिजबुल्लाह का ये अटैक सीनियर कमांडर तालेब अब्दुल्ला के इजरायली एयर-स्ट्राइक में मारे जाने के बाद किया गया है. कुछ ही घंटों बाद हिजबुल्लाह ने तकरीबन 200 रॉकेट इजरायल की ओर दागे हैं. जिसके बाद लेबनान बॉर्डर पर तनाव बेहद संवेदनशील मोड़ पर पहुंच गया है.
हिजबुल्लाह ने लिया सीनियर कमांडर की मौत का बदला, बढ़ा तनाव
ईरान समर्थित हिज्बुल्लाह और इजरायल में तनातनी बढ़ गई है. हिजबुल्लाह ने इजरायल के कई सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है. बुधवार के बाद गुरुवार को भी हिजबुल्लाह ने ताबड़तोड़ रॉकेट से हमला किया है. हिजबुल्लाह ने दावा किया है कि “गुरुवार को इजरायल पर 150 से ज्यादा बड़े आकार के रॉकेट और 30 ड्रोन से हमला किया. इस हमले में रॉकेट और ड्रोन ने इजरायली सेना के 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया है, हमारे हमलों में इजरायल को भारी नुकसान हुआ है.” इससे पहले हिजबुल्लाह ने बुधवार को भी इजरायल पर 200 से ज्यादा रॉकेट दागे थे. हिजबुल्लाह ने कहा कि “उत्तरी इजरायल में हमला उस इजरायली हवाई हमले का जवाब है, जिसमें उनका सीनियर कमांडर तालेब अब्दुल्ला मारा गया था. बदला लेने के लिए हमला किया गया है.”
हिजबुल्लाह के अटैक में इजरायल का कितना नुकसान?
बताया जा रहा है कि हिजबुल्लाह के ज्यादातर रॉकेट्स को आयरन डोम ने हवा में नष्ट कर दिया है. हिजबुल्लाह के अटैक के बाद इमरजेंसी जैसी स्थिति है और सुरक्षा अधिकारियों की आपात मीटिंग बुलाई गई. बड़े पैमाने पर हमले के बाद लेबनान के इजरायली बॉर्डर पर सायरन की आवाजें सुनाई दीं. आईडीएफ ने लेबनान बॉर्डर के 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी कस्बों और गांवों के लोगों को शेल्टर में जाने के लिए अलर्ट जारी किया है. हिजबुल्लाह के रॉकेट हमलों का इजरायली सेना ने फौरन जवाब दिया. हिजबुल्लाह के रॉकेट लॉंन्चर्स को इजरायल ने तबाह कर दिया (https://x.com/IDF/status/1801230445935231243).
इजरायली एयर-स्ट्राइक में मारा गया हिजबुल्लाह का कमांडर
मंगलवार को इजरायली वायुसेना ने लेबनान बॉर्डर पर जौइया में एक बड़ी एयर-स्ट्राक की थी. एयर स्ट्राइक में हिजबुल्लाह का सीनियर कमांडर तालेब अब्दुल्ला मारा गया. इसके अलावा कम से कम तीन और हिजबुल्लाह लड़ाकों के मारे जाने की खबर है. कमांडर की मौत के बाद ही तिलमिलाए हिजबुल्लाह ने रॉकेट की बौछार इजरायली सेना पर की. यह एक्शन शुरू किया (https://x.com/IDF/status/1800843243426369831).
इजरायल-हमास के युद्ध विराम की डील और बंधकों पर क्या अपडेट?
हमास के प्रवक्ता ओसामा हमदान ने कहा है कि किसी को नहीं पता है कि 120 इजरायली बंधकों में से कितने जिंदा बचे हैं. ओसामा हमदा ने कहा कि “अगर बंधकों को छोड़ने के लिए कोई डील की जाती है तो उसमें युद्ध-विराम की गारंटी के साथ-साथ इजरायली सेना की पूरी तरह से वापसी पर बात होगी. साथ ही फिलिस्तीनी कैदियों के साथ बंधकों की अदलाबदली की जाएगी.”
यूएनएससी में अमेरिकी सीजफायर प्रस्ताव पास, क्या बोले नेतन्याहू?
इसी सप्ताह सोमवार को अमेरिका में यूएनएससी में सीजफायर का प्रस्ताव पारित करवाया है. वोटिंग में 15 में से 14 देशों ने अमेरिकी प्रस्ताव के पक्ष में वोट डाला, जबकि वीटो पावर रखने वाले रूस ने प्रस्ताव से दूरी बनाई. अमेरिकी सीजफायर प्रस्ताव को 3 चरण में लागू करने की बात कही गई है. पहले चरण हमास कुछ इजरायली बंधकों और इजरायल जेल में बंद फिलिस्तीनियों को छोड़ेगा. दूसरे चरण में जंग को पूरी तरह से रोककर बाकी बंधकों को रिहा किया जाएगा. आखिरी चरण में गाजा पट्टी को फिर से बसाने की बात कही गई है. हमास ने अमेरिका के प्रस्ताव का स्वागत किया है पर इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने जंग रोकने से मना कर दिया है. पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि “जो बाइडेन ने सीजफायर प्रस्ताव का केवल कुछ हिस्सा ही सार्वजनिक किया है. इजरायल स्थाई सीजफायर पर तभी बात करेगा जब हमास पूरी तरह से खत्म हो जाएगा.”
बेंजामिन नेतन्याहू को समझाने के लिए खुद अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन इजरायल पहुंचे. मिडिल ईस्ट में हालिया तनाव के बाद ये 8वां मौका था जब अमेरिकी विदेश मंत्री ने मिडिल ईस्ट का दौरा किया हो. एंटनी ब्लिंकन ने नेतन्याहू से मुलाकात की. ब्लिंकन ने इस बात पर जोर दिया कि सीजफायर से इजरायल के सभी बंधक घर लौट सकेंगे.