July 5, 2024
XYZ 123, Noida Sector 63, UP-201301
Alert Breaking News Geopolitics Indian-Subcontinent

अपने बच्चों से ज्यादा चीनी नागरिकों की सुरक्षा करेंगे: पाकिस्तान

दुनियाभर में हो रही किरकिरी के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने बच्चों से ज्यादा चीनी नागरिकों को सुरक्षित रखने का दम भरा है. चीन पहुंचे शहबाज शरीफ ने कहा है कि “हम चीनी नागरिकों की अपने बच्चों से ज्यादा सुरक्षा करेंगे. शहबाज का ये बयान तब आया है जब चीन अपनी सेना पाकिस्तान भेजने का मन बना रहा है. 

हाल ही में चीन ने अफगानिस्तान की तालिबान सरकार से पाकिस्तान में कार्यरत अपने इंजीनियरों की सुरक्षा की मांग की थी. भयंकर आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान के पीएम इन दिनों चीन के दौरे पर हैं. इस दौरान पाकिस्तान-चीन व्यापार मंच को संबोधित करते हुए शहबाज शरीफ ने चीनी निवेशकों को हर संभव सुविधा और चीनी कर्मियों की सुरक्षा का आश्वासन दिया.

अपने बच्चों से ज्यादा सुरक्षा देंगे: शहबाज शरीफ
पांच दिवसीय चीन की यात्रा पर पहुंचे पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ ने एक कार्यक्रम में कहा, “मैं चीनी कर्मचारियों के जीवन की रक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोडूंगा. मैं आश्वासन और गारंटी देता हूं कि हम उन्हें अपने बच्चों से भी ज्यादा सुरक्षा देंगे. ऐसा फिर कभी नहीं होगा.” शहबाज शरीफ ने चीनी नागरिकों की सुरक्षा के लिए क्या कदम उठाए गए हैं, उन्हें भी गिनाया. (https://x.com/CMShehbaz/status/1798334740367540368)

चीन-पाकिस्तान का दिल एक साथ धड़कता है: शहबाज शरीफ
8 जून तक चीन में डेरा डाले शहबाज शरीफ ने चीन की खूब चापलूसी की है. शहबाज शरीफ ने कहा है कि “हमारी दोस्ती अटूट है और हमारे दिल एक साथ धड़कते हैं. गर्म मौसम के बावजूद हमारे रिश्तों की गर्मजोशी पर असर नहीं पड़ा है. चीन ने मुश्किल समय में पाकिस्तान का साथ दिया है. पाकिस्तान चीन को दुनिया भर में ‘सबसे भरोसेमंद दोस्तों’ में से एक मानता है.पाकिस्तान चीन के साथ आर्थिक सहयोग को बढ़ावा देने को तैयार है.”

चीनी राष्ट्रपति से होगी शहबाज शरीफ की मुलाकात
माना जा रहा है कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और शहबाज शरीफ की मुलाकात में कई मुद्दों पर बातचीत की जाएगी. इनमे चीनी इंजीनियर्स पर आतंकी हमलों का मुद्दा भी शामिल होगा. शरीफ की चीन यात्रा के दौरान दोनों देश 60 अरब डॉलर की लागत वाले चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) के दूसरे चरण का शुभारंभ कर सकते हैं, यह परियोजना पाकिस्तान के बलूचिस्तान में ग्वादर बंदरगाह को चीन के झिंजियांग प्रांत से जोड़ने के नजरिए से बेहद अहम है. सीपीईसी चीन की महत्वाकांक्षी बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) के तहत प्रमुख परियोजना है.

पाकिस्तान में हो रही है चीनी नागरिकों की हत्या
पाकिस्तान में सीपीईसी में लगे 5 चीनी इंजीनियर्स को अभी हाल में ही हत्या की गई. 26 मार्च को एक फिदायीन अटैक में 5 चीनी नागरिक मारे गए थे. जिसके बाद चीन पाकिस्तान से आगबबूला हो गया है. चीन ने आतंकी हमलों को लेकर तालिबान से भी बातचीत की है. दरअसल 26 मार्च को ऐसा पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान में किसी चीनी नागरिक की हत्या हुई हो. इससे पहले भी साल 2021 में चीनी मजदूरों और इंजीनियर पर आतंकी हमला हुआ था जिसमें 9 चीनी नागरिक समेत 13 लोग मारे गए थे. अपने नागरिकों पर हुए अटैक पर चीन इतना भड़क गया है कि उसने पाकिस्तान से यहां तक कह दिया है कि “हमले नहीं रुके तो चीन की सेना पाकिस्तान पहुंचकर सुरक्षा देगी”. अगर चीन ने पाकिस्तान में अपनी सेना भेज देगा तो पाकिस्तान की स्थिति चुल्लू भर पानी में डूब मरने जैसी होगी. ऐसे में अब शहबाज शरीफ चीन पहुंचकर गिड़गिड़ा रहे हैं कि “हम अपने बच्चों से ज्यादा सुरक्षा चीनी नागरिकों को देंगे.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave feedback about this

  • Rating