June 16, 2024
XYZ 123, Noida Sector 63, UP-201301
Alert Breaking News Classified Geopolitics India-Pakistan Reports

पाकिस्तान के एटम बम में नहीं हैं दम: पीएम मोदी

जैसे-जैसे 4 जून की तारीख करीब आ रही है, चुनावी पारा लगातार बढ़ता जा रहा है. छठे राउंड की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये कहकर हड़कंप मचा दिया है कि पाकिस्तान के परमाणु हथियारों में कोई दम नहीं है. पीएम मोदी ने साफ कह दिया है कि पाकिस्तान ‘कभी हमारा देश का ही हिस्सा था’, ऐसे में वहां जाने के लिए वीजा की जरुरत नहीं है. 

पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में विद्रोह पूरी तरह शांत भी नहीं हुआ था कि पीएम मोदी ने चुनाव के अंतिम दौर में पाकिस्तान की न्यूक्लियर ब्लैकमेलिंग का करारा जवाब दिया है. एक टीवी शो के दौरान पीएम मोदी से जब पाकिस्तान के एटम बम की धमकियों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि वे खुद “लाहौर जाकर देखकर आए हैं उसमें कितनी ताकत है.”

हाल ही में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने पाकिस्तान के मजाक उड़ाए जाने और संजीदगी से ना लेने को लेकर आगाह किया था. अय्यर ने कहा था कि पाकिस्तान के पास परमाणु हथियार हैं. ऐसे में पाकिस्तान को हल्के में नहीं लिया जा सकता है.

दरअसल, दिसंबर 2015 में पीएम मोदी अफगानिस्तान से लौटते वक्त लाहौर पहुंच गए थे. पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के घर में शादी के एक समारोह में पीएम मोदी कुछ घंटे के नोटिस में ही वहां पहुंच गए थे. डेढ़ साल पहले ही पीएम मोदी ने भारत की सत्ता संभाली थी. ऐसे में वे दक्षिण एशिया के सभी पड़ोसी देशों से संबंध सुधारना चाहते थे. 2014 में शपथ ग्रहण समारोह में भी पीएम मोदी ने सभी सार्क देशों के राष्ट्राध्यक्षों को निमंत्रण दिया था. लाहौर में पीएम मोदी ने नवाज शरीफ के शादी-समारोह में शरीक होकर फिर से पाकिस्तान से संबंध सुधारने का सिग्नल दिया था. लेकिन महज एक हफ्ते के भीतर ही पाकिस्तान समर्थित आतंकियों ने पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर बड़ा हमला कर दिया था. उसके बाद से ही दोनों देशों के संबंधों में खटास आ गई थी. 

वर्ष 2016 में उरी अटैक और पीओके में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक और फिर पुलवामा हमले (2019) ने भारत के सब्र का बांध तोड़ दिया और पाकिस्तान से संबंध पूरी तरह खत्म हो गए. इस बीच पाकिस्तान की तरफ से कई बार परमाणु हथियारों की धमकी दी गई. पीएम मोदी ने पहले भी पाकिस्तान को जवाब दिया था कि “हमने भी अपने बम (परमाणु) दिवाली पर फोड़ने के लिए नहीं रखे हैं.” 

बालाकोट एयर-स्ट्राइक (फरवरी 2019) के बाद जब भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को पाकिस्तान ने बंदी बना लिया था तो पीएम मोदी ने पाकिस्तान पर मिसाइल अटैक की पूरी तैयारी कर ली थी. तत्कालीन अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की चेतावनी के बाद ही उस वक्त के पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने विंग कमांडर अभिनंदन को बिना किसी शर्त के सुरक्षित भारत को सौंप दिया था. यही वजह है कि पीएम मोदी पाकिस्तान की धमकियों को लेकर पूरी तरह आश्वस्त है. पीएम मोदी ने साफ कर दिया है कि इन धमकियों से अब भारत डरने वाला नहीं है. 

टीवी शो में पीएम मोदी ने लाहौर यात्रा का जिक्र करते हुए ये भी कहा कि उस वक्त पाकिस्तान के पत्रकार रिपोर्टिंग कर रहे थे कि बिना वीजा के (मोदी को) अपने देश क्यों आने दिया है. पीएम ने शो में कहा कि पाकिस्तान कभी मेरा ही देश था. उनका इशारा 1947 के बंटवारे से पहले के भारत की तरफ था जब पाकिस्तान, अखंड भारत का ही हिस्सा था.  

25 मई यानी शनिवार को छठें दौर का मतदान है. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने पीओके को एक बड़ा मुद्दा बनाया है. आखिरी मतदान 1 जून को होगा और उसके बाद 4 जून को दुनिया के सबसे बड़े आम चुनाव के नतीजे सामने आएंगे. भारत सही पूरी दुनिया की निगाह इस तरफ लगी है कि क्या पीएम मोदी की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) एक बार भारत की सत्ता पर काबिज होगी या विपक्षी गठबंधन मजबूत बनकर उभरता है. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave feedback about this

  • Rating
X