एलएसी पर तैनात करने के लिए ‘जोरावर’ तैयार, लद्दाख में लाइट टैंक की खल रही थी कमी
गलवान घाटी की झड़प के चार साल बाद भारत ने अपना लाइट टैंक ‘जोरावर’ को दुनिया के सामने प्रदर्शित किया है. डीआरडीओ ने प्राईवेट कंपनी एलएंडटी के साथ मिलकर जोरावर का प्रोटो-वर्जन तैयार किया है. डीआरडीओ के मुताबिक, फिलहाल इस टैंक के लंबे ट्रायल बाकी हैं और 2027 से पहले भारतीय सेना को मिल पाना […]