सैटेलाइट से जुड़ी नई पनडुब्बी वाघशीर, संमदर के नीचे भी नहीं टूटेगा कम्युनिकेशन
भारतीय नौसेना के जंगी बेड़े में शामिल होने के लिए तैयार स्कॉर्पीन क्लास की छठी (आखिरी) पनडुब्बी वाघशीर को माझगांव डॉकयार्ड लिमिटेड (एमडीएल) को सौंप दिया है. 15 जनवरी को वाघशीर को सूरत और नीलगिरी युद्धपोतों के साथ नौसेना में शामिल किया जाएगा. एमडीएल ने वाघशीर की ताकत के बारे में जानकारी साझा की है. […]