भारत से तल्ख रिश्ते हुए और अमेरिका से फाइटर जेट एफ-16 की डील ना होने के बाद बांग्लादेश अब चीन से जे-10सी मल्टीरोल फाइटर जेट खरीदने की तैयारी कर रहा है. 16 चीनी एयरक्राफ्ट के अलावा बांग्लादेश अटैक हेलीकॉप्टर भी खरीदने की फिराक में है.
बताया जा रहा है कि दुनियाभर में अल्पसंख्यकों की हिंसा के मुद्दे पर घिरा बांग्लादेश अब वायुसेना को मजबूत करके भारत और म्यांमार को आंख दिखाने की कोशिश कर रहा है. पहले अमेरिका से एफ-16 खरीदने की कोशिश थी पर भारत के साथ अमेरिका के अच्छे रिश्तों के वजह से अमेरिका से सौदा नहीं हो पाया को अब चीन से लड़ाकू विमान खरीदने की कोशिश में है बांग्लादेश.
चीन से 16 फाइटर जेट खरीदने वाला है बांग्लादेश
बांग्लादेश के एयर चीफ मार्शल हसन महमूद के ताजा बयान से खुलासा हुआ है कि बांग्लादेश चीन के साथ लड़ाकू विमान खरीदने के लिए एक डिफेंस डील को कर रहा है. बांग्लादेश के एयरफोर्स चीफ ने दावा किया है कि चीन से लड़ाकू विमान और अटैक हेलीकॉप्टर खरीदने का प्लान तैयार किया जा रहा है. जिसके तहत पहले चरण में बांग्लादेशी वायुसेना के लिए करीब 16 जे-10सी लड़ाकू विमान खरीदे जा सकते हैं. बांग्लादेश के पास पुराने मिग-29 और एफ-7 फाइटर जेट्स हैं. (बांग्लादेश ने उड़ाया Bayraktar ड्रोन, ईस्टर्न फ्रंट पर चौकसी जरूरी)
चीन के साथ डिफेंस डील के जरिए बांग्लादेश वायुसेना अपने पुराने एफ-7एमबी जेट्स को बदलने के लिए 16 जे-10सीई विमान खरीद सकती है. हालांकि बांग्लादेश की वायुसेना पहले से चीनी लड़ाकू विमानों को संचालन कर रही है. पर इस वक्त जब शेख हसीना सरकार बांग्लादेश में है नहीं और भारत से बांग्लादेश के रिश्ते कुछ ठीक नहीं हैं तो चीन का करीब आना रणनीतिक तौर पर अहमियत बढ़ा देता है. [बांग्लादेश के छात्र आंदोलन में चीन की घुसपैठ (TFA Exclusive)]
पाकिस्तान-चीन के करीब जा रहे यूनुस, भारत के लिए कितना गंभीर
शेख हसीना के बांग्लादेश से जाने के बाद बांग्लादेश में वो सबकुछ हो रहा है जो पहले कभी नहीं हुआ था. जिस पाकिस्तान के अत्याचार के बाद बांग्लादेश बना, उसी पाकिस्तान के साथ यूनुस सरकार दोस्ती गांठने लगी है. पाकिस्तान के लिए फ्री वीजा की सहूलियत दी गई है, जिसके जरिए कहीं ना कहीं आईएसआई एजेंट बेरोकटोक बांग्लादेश के जरिए भारत की जासूसी और नुकसान पहुंचाने की कोशिश करेंगे.
अब म्यांमार, मालदीव, श्रीलंका के तरह बांग्लादेश को भी कर्ज के जाल में फंसाकर चीन अपनी पैठ बनाने की कोशिश करेगा. ऐसे में भारत, अपने पड़ोसी देश बांग्लादेश को लेकर बेहद सजग है, क्योंकि भारत के सामने कई कूटनीतिक चुनौतियां आ सकती हैं. चाहे भारतीय सेना हो या फिर भारतीय विदेश मंत्रालय हर तरह की कूटनीतिक और रक्षात्मक चुनौतियों से निपटने के लिए कमर कस कर बैठा है. (चीन के टैंक को लगा जंग, वीडियो वायरल)