Breaking News Lone-Wolf Middle East War

टूरिस्ट वीजा पर आया आतंकी, तेल अवीव में कोहराम

इजरायल में हैरान करने वाली आतंकी वारदात सामने आई है. टूरिस्ट वीजा पर आए आतंकी ने तेल अवीव में चाकू से वार कर चार लोगों को गंभीर तौर पर घायल कर दिया है. 

लोगों पर हमला करने वाले आतंकी को पुलिस ने मार गिराया गया है. आतंकी की के पास से अमेरिकी ग्रीन कार्ड मिला है और उसकी पहचान मोरोक्को के अब्देल अजीज कद्दी के तौर पर हुई है.

टूरिस्ट वीजा पर ग्रीन कार्ड वाला आतंकी

तीन दिनों में दूसरे आतंकी हमले से हिल गया है इजरायल. लोन वुल्फ अटैक में तेल अवीव में एक आतंकी ने राह चलते 4 लोगों पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. जिन लोगों को आतंकी ने घायल किया है उनकी उम्र 24 साल से 59 के बीच की बताई जा रही है. चश्मदीदों के मुताबिक, हमलावर ने पहले तीन लोगों को चाकू मारा. घटना के बाद अफरातफरी मच गई और लोग भागने लगे. आतंकी ने भाग रहे लोगों पर हमला किया और एक शख्स को चाकू मार दिया. आतंकी के हमले के बाद इजरायली पुलिस ने आतंकी को ढेर कर दिया है. लेकिन जब आतंकी के सामान की तलाशी ली गई तो पुलिस हैरान रह गई. (https://x.com/MarlyTweet_/status/1880669207370834249)

पुलिस के मुताबिक, “हमले को अंजाम देने वाला आतंकी अब्देल अजीज कद्दी मोरक्को का नागरिक है.  उसके पास से अमेरिकी ग्रीन कार्ड भी मिला है. 18 जनवरी को टूरिस्ट वीजा पर इजरायल पहुंचा था.”

इजरायल में एंट्री के वक्त रोका गया था आतंकी अब्देल

इजरायल की सुरक्षा एजेंसी शिन बेट का दावा है कि “जब अब्देल ने इजरायली सीमा में प्रवेश किया था, तो उसे सुरक्षाकर्मियों ने रोक लिया था. लेकिन बाद में जांच पड़ताल करके उसे जाने दिया गया था.”

इजरायल के आंतरिक मंत्री मोर्शे अर्बेल ने कहा, “अब्देल को बेन गुरियन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इमिग्रेशन अधिकारियों ने रोक दिया था. सुरक्षा अधिकारियों ने उससे पूछताछ की. उसके पास सारे दस्तावेज थे. अमेरिका का ग्रीन कार्ड था, जिसके बाद इजरायल में प्रवेश की अनुमति देने का फैसला किया गया.”

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.