Breaking News Indo-Pacific Reports

फिलीपींस के राष्ट्रपति की सुपारी, लेडी Vice-President की करतूत

दक्षिण चीन सागर में चीन से चल रही तनातनी के बीच फिलीपींस की राजनीति में ऐसा कुछ अजीबोगरीब हुआ है, जो दुनियाभर में चर्चा का विषय बन गया है. फिलीपींस की उपराष्ट्रपति सारा दुतेर्ते ने माना है कि उन्होंने राष्ट्रपति फर्डिनांड मार्कोस, पत्नी (फर्स्ट लेडी) लीजा अरनेटा-मार्कोस और प्रतिनिधि सभा (संसद) के अध्यक्ष मार्टिन रोमुअलडेज की हत्या की सुपारी दी है. 

उपराष्ट्रपति ने शनिवार को ये कहकर सनसनी फैला दी कि उन्होंने हत्यारे से कहा है कि “अगर मेरी (उपराष्ट्रपति दुतेर्ते की) हत्या हो जाती है, तो किलर तब तक ना रुके, जब तक इन तीनों को जान से ना मार दे.” दुतेर्ते ने धमकी को हल्के में ना लेने की चेतावनी देते हुए कहा कि “मैं कोई मजाक नहीं कर रही हैं हूं.” 

उपराष्ट्रपति के बयान के बाद फिलीपींस में हड़कंप मच गया है. माना जा रहा है कि उपराष्ट्रपति के खिलाफ एक्शन लिया जा सकता है. उपराष्ट्रपति सारा दुतेर्ते पूर्व राष्ट्रपति रोडिग्रो दुतेर्ते की बेटी हैं. 

मेरी हत्या हुई तो कॉन्ट्रैक्ट किलर्स राष्ट्रपति को नहीं छोड़ेंगे: उपराष्ट्रपति

उपराष्ट्रपति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, मेरी हत्या की साजिश थी. पर मेरी हत्या की चिंता मत करो, क्योंकि मैंने किसी से बात की है. अगर मुझे मार दिया गया तो तुम बीबीएम, लिजा अरनेटा और मार्टिन रोमुअलडेज को मार दोगे. ये कोई मजाक नहीं है. मैंने आदेश दिया है कि अगर मैं मर जाऊं तो तब तक मत रुकना जब तक कि तुम उन्हें मार नहीं दो. 

राष्ट्रपति की बढ़ी सुरक्षा, उपराष्ट्रपति पर होगी कार्रवाई?

उपराष्ट्रपति के कॉन्ट्रैक्ट किलिंग के खुलासे के बाद राष्ट्रपति फर्डिनांड मार्कोस और उनके परिवार की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है. राष्ट्रपति सुरक्षा कमान ने कहा कि वह “राष्ट्रपति और उनके परिवार के समक्ष मौजूद किसी भी खतरे का पता लगाने, उसे रोकने और उससे बचाव करने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय कर रहा है.” 

फिलीपींस के कार्यकारी सचिव लुकास बर्सामिन ने मार्कोस को दी गई धमकी के खिलाफ उचित कार्रवाई के लिए मामला राष्ट्रपति गार्ड बल के पास भेजा है. हालांकि, अभी तक ये नहीं बताया गया है कि उपराष्ट्रपति के खिलाफ क्या कार्रवाई की जाएगी. एक सरकारी बयान में कहा गया है, “उपराष्ट्रपति के स्पष्ट बयान पर कि उन्होंने राष्ट्रपति को मारने के लिए एक हत्यारे को कॉन्ट्रैक्ट दिया है.”

मार्कोस और दुतेर्ते की दुश्मनी के पीछे चीन?

मार्कोस और दुतेर्ते ने मई 2022 में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ा था. दोनों ने प्रचंड जीत भी दर्ज की थी. बाद में दक्षिण चीन सागर में चीन की आक्रामकता और ड्रग्स के धंधे को लेकर मार्कोस और दुतेर्ते की बीच मतभेद खुलकर सामने आए थे. जिसके बाद जून के महीने में दुतेर्ते ने मार्कोस मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था. सारा दुतेर्ते बेहद मुखर नेता मानी जाती हैं. हाल ही में सारा ने राष्ट्रपति, उनकी पत्नी और रिश्ते में भाई और प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप भी लगाए थे. 

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *