July 5, 2024
XYZ 123, Noida Sector 63, UP-201301
Alert Breaking News Classified Reports

सेना के बारे में कुछ नहीं जानते राहुल गांधी: वीके सिंह

अग्निवीर योजना को लेकर लगातार सरकार पर हमला बोल रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी को केंद्रीय मंत्री और पूर्व थलसेना प्रमुख जनरल वीके सिंह (रिटायर) ने ‘सेना में काम करने की सलाह’ दी है. वीके सिंह ने कहा है कि अगर राहुल गांधी को सेना के बारे में कुछ नहीं पता है तो ऐसे (अग्निवीर इत्यादि पर) बयान नहीं देने चाहिए. पूर्व थल सेनाध्यक्ष का बयान ऐसे समय में आया है जब खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राहुल और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पाकिस्तान से संबंधों को लेकर जांच की मांग की है.

राहुल गांधी को भारतीय सेना में काम करना चाहिए: वी के सिंह
चुनावी भाषणों में बार-बार राहुल गांधी अग्निवीर योजना को लेकर बयान दे रहे हैं. अग्निवीर योजना को लेकर राहुल गांधी के इन बयानों पर जनरल वीके सिंह ने तीखा हमला बोला है. पूर्व सेनाध्यक्ष वीके सिंह ने राहुल गांधी को सलाह देते हुए कहा है कि- “मैं राहुल गांधी को सलाह देना चाहता हूं कि उन्हें पहले भारतीय सेना में काम करना चाहिए और फिर अग्निवीर योजना के बारे में कोई बयान देना चाहिए. अगर वो सेना के बारे में कुछ भी नहीं जानते तो उन्हें ऐसे बयान नहीं देने चाहिए.” (देश की संप्रभुता के रखवाले हैं अग्निवीर: CDS).

पीएम मोदी ने साधा राहुल और केजरीवाल पर निशाना

सातवें और आखिरी चरण के चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल के पाकिस्तान का समर्थन मिलने पर चिंता जाहिर की है. पीएम नरेंद्र मोदी ने पाकिस्तान नेता के राहुल गांधी और केजरीवाल को दिए सपोर्ट को लेकर बड़ा मुद्दा बनाया है. पीएम मोदी ने कहा कि “यह एक ऐसा मामला है जिसकी गहन जांच की जरूरत है.” दरअसल छठे चरण यानी 25 मई के दिन दिल्‍ली में वोटिंग के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल के पक्ष में वोट डालने के लिए पाकिस्तानी नेता फवाद चौधरी ने सोशल मीडिया एक्स पर अपील की थी. फवाद चौधरी ने कुछ दिनों पहले राहुल गांधी के लिए भी ऐसी ही पोस्ट की थी. केजरीवाल के अपने परिवार के साथ वोट करते हुए फोटो पोस्ट की थी जिसको रीपोस्ट करते हुए पाकिस्तान नेता फवाद चौधरी ने लिखा था- “उम्मीद है शांति और सद्भाव नफरत और उग्रवाद की ताकतों को परास्त करेंगी.”

चुनिंदा लोगों के लिए पाकिस्तान में क्यों आवाज उठती है: पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने राहुल गांधी और अरविंद केजरीवाल को लेकर पाकिस्तानी नेता के समर्थन पर सवाल पूछा गया तो पीएम मोदी ने कहा- “मुझे समझ में नहीं आता कि हमारे खिलाफ दुश्मनी रखने वाले कुछ चुनिंदा लोगों के समूह को पाकिस्तान से समर्थन क्यों मिलता है. वहां से कुछ खास व्यक्तियों के लिए समर्थन की आवाजें क्यों उठती हैं. यह गंभीर मामला है और इसकी जांच की जरूरत है.” पीएम मोदी ने कहा कि- “यह लोकसभा चुनाव भारत का है और भारत का लोकतंत्र बहुत ही परिपक्व है, यहां तंदुरुस्त परंपराएं हैं और भारत के मतदाता भी बाहर की किसी भी हरकतों से प्रभावित होने वाले मतदाता नहीं हैं. हालांकि पीएम मोदी ने ज्यादा टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. कहा- “मुझे नहीं लगता है कि जिस पद पर मैं बैठा हूं, वहां से ऐसे विषयों पर कोई कमेंट करना चाहिए. लेकिन, मैं चिंता समझ सकता हूं.”

पाकिस्तानी नेता ने राहुल गांधी की तारीफ की
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री फवाद चौधरी ने अरविंद केजरीवाल से पहले राहुल गांधी की भी तारीफ की थी. पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने राहुल गांधी का एक वीडियो साझा किया था. इस वीडियो में राहुल गांधी बीजेपी और पीएम मोदी की आलोचना कर रहे थे. फवाद चौधरी ने वीडियो शेयर करते हुए एक्स पोस्ट में लिखा था, “राहुल ऑन फायर”.

अरविंद केजरीवाल ने दिया फवाद चौधरी को जवाब
सीएम अरविंद केजरीवाल जानते थे कि पाकिस्तानी नेता का समर्थन का भारत में विरोध होगा. लिहाजा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फवाद चौधरी से सपोर्ट को खारिज करते हुए पलटवार करते हुए लिखा- ‘चौधरी साहब, मैं और मेरे देश के लोग अपने मसलों को संभालने में पूरी तरह सक्षम हैं. आपके ट्वीट की ज़रूरत नहीं है. इस वक्त पाकिस्तान के हालात बहुत खराब हैं. आप अपने देश को संभालो.”

किरेन रिजिजू ने किया विरोध
फवाद चौधरी के बयान पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू भी भड़क गए थे. किरेन रिजिजू ने कहा- “आपको बताया है, न केवल राहुल गांधी बल्कि अरविंद केजरीवाल का भी पाकिस्तान में भारी समर्थन है”  

अग्निवीर योजना को कूड़े में डाल देंगे: राहुल गांधी
राहुल गांधी ने ऐलान किया है कि 4 जून के बाद इंडिया गठबंधन की सरकार आने के बाद अग्निवीर योजना के टुकड़े-टुकड़े करके कूड़ेदान में डाल दिया जाएगा. राहुल गांधी ने रैली में कहा है कि “हम इसे फाड़ने जा रहे हैं. सरकार कह रही है कि देश में दो तरह के सैनिक होंगे- एक सामान्य जवान जिसके परिवार को पेंशन, दर्जा और अन्य सभी सुविधाएं मिलेंगी. दूसरा- एक गरीब परिवार का बेटा जिसका नाम अग्निवीर है, उसे न तो शहीद का दर्जा मिलेगा और न ही कोई पेंशन या कोई अन्य सुविधा मिलेगी, सरकार ने सैनिकों को मजदूर बना दिया है, इसलिए हम कूड़े में डालेंगे ऐसी योजना.” (अग्निवीर योजना को खत्म कर देगा विपक्ष ?)

ReplyForwardAdd reaction

editor
India's premier platform for defence, security, conflict, strategic affairs and geopolitics.

Leave feedback about this

  • Rating